अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्पाद विभाग की टीम व जरीडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:48 PM

बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जरीडीह थाना के सहयोग से रविवार को नूतनडीह गांव में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के क्रम में बाउंड्री के अंदर बने एक कमरे व जमीन के अंदर छिपाकर रखे गये शराब सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी. जमीन के अंदर गाड़े ड्राम के अंदर बोरे में रखी विदेशी शराब व अन्य सामग्री बरामद हुई. टीम ने मौके से विदेशी शराब 675 लीटर (विभिन्न ब्रांड), सुषव 500 लीटर (3 ड्राम), तैयार रंगीन शराब पानी के नौ जार में 180 लीटर, विभिन्न ब्रांड के चार हजार लेबल, चार हजार ढ़क्कन, पांच हजार नकली होलोग्राम, एक जरकिन में पांच लीटर केरामेल जब्त किया. छापामारी के बाद नूतनडीह निवासी अभियुक्त बसंत महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति व अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी, जरीडीह थाना प्रभारी अमित राय, पुअनि सोनू चौधरी, पुअनि विकास विश्वकर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version