Jharkhand News : बोकारो व धनबाद जिला खनन विभाग की ओर से चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कालापत्थर में अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे बोकारो के खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार व धनबाद के खान निरीक्षक राहुल कुमार ने दोनों जिलों की स्थानीय पुलिस के सहयोग से कालापत्थर में चास मुफस्सिल थाना के समीप ही वाहनों का जांच शुरू की. इस क्रम में दो ट्रकों को पकड़ा और दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में दोनों ट्रकों (जेएच12जे-7474) व (सीजी11एबी-7187) में अवैध कोयला लदा पाया गया. दोनों ही ट्रक धनबाद की ओर से बोकारो होते हुए बंगाल जा रहे थे. ट्रक चालकों से कागजात मांगने पर वे प्रस्तुत नहीं कर सके, बल्कि पदाधिकारियों को बरगलाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया और चालक सहित चास मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार चालकों में कोयरीडीह, मधुबन धनबाद निवासी विश्वजीत कुमार व भूली नगर धारजोरी धनबाद निवासी संजय कुमार यादव शामिल हैं.
Also Read: UG NEET Result 2022: 300 से अधिक अभ्यर्थी सफल, सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिलेगा एडमिशन
खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. जिसमें दोनों ट्रक चालकों के अलावा ट्रकों के मालिक व कोयला माफिया माधव सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय उपाध्याय ने बताया कि मामले पर चास मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 97/22 दर्ज करते हुए दोनों ट्रक चालकों को चास जेल भेज दिया है. चालकों ने पूछताछ में उक्त कोयला धनबाद के रहने वाले माधव सिंह का होने की बात कही है. पुलिस दोनों ट्रक के मालिक व कोयला माफिया की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Also Read: Jharkhand Crime News : टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची के अपहरण की जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम