झारखंडी जनता की आवाज दबाने का हो रहा प्रयास : बेबी देवी

झारखंडी जनता की आवाज दबाने का हो रहा प्रयास : बेबी देवी

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 11:02 PM

फुसरो नगर/ भंडारीदह. झामुमो की बेरमो व चंद्रपुरा प्रखंड कमेटी व फुसरो नगर कमेटी की बैठक मंत्री बेबी देवी के भंडारीदह स्थित आवासीय कार्यालय में रविवार को हुई. रांची में 21 अप्रैल को इंडी गठबंधन द्वारा आयोजित उलगुलान महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंत्री बेबी देवी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सरकार झारखंडी जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. गैर भाजपा शासित प्रदेशों में नेताओं को झूठे में जेल भेजा जा रहा है. श्री महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमा में जेल में डाला गया है. उनकी सरकार को हमेशा गिराने का प्रयास किया जाता रहा है. निर्णय लिया गया कि बोकारो जिला से 21 अप्रैल की रैली में भाग लेने के लिए लगभग 20 हजार लोग रांची जायेंगे. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में जोरशोर से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया. इससे पूर्व बाबा आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, घुनू हांसदा, बैजनाथ महतो, अखिलेश महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, सचिव बालमुकुंद महतो, मो शमीद, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, अशोक मुर्मू, भोलू खान, दीपक महतो, अजमुल अंसारी, अनिल महतो, दीपक गुप्ता, महताब, हासीम अंसारी, अनिल रजवार, शंकर बेसरा, अजय साह, जयनाथ मेहता, पानबाबू केवट सहित कई लाेग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version