22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावाडीह में मंत्री ने किया योजनाओं का शिलान्यास

नावाडीह में मंत्री ने किया योजनाओं का शिलान्यास

नावाडीह. प्रखंड के विभिन्न गांवों में आठ सड़कों की मरम्मत योजना का शिलान्यास सोमवार को महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने किया. इसमें पीडब्ल्यूडी रोड नर्रा कोदवाडीह से मानपुर भाया बिरनी, मुंगो से बगडेगवा, असनाटांड़ से चिरूडीह भाया मझलीटांड़, 15 माइल से भलमारा, नावाडीह से कुकरलिलवा भाया ताराटांड़, पीडब्ल्यूडी रोड से जुनोडीह, आरइओ रोड से परसबनी और धावाटांड़ से गोडराटांड़ सड़कें शामिल हैं. करोड़ों की ये योजनाएं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत हैं. मौके पर मंत्री ने कहा कि चंपाई सोरेन सरकार विकास का नया आयाम लिख रही है. सरकार राज्य की 25 से 49 वर्ष तक की हर गरीब महिला को एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देने जा रही है. हर गरीब परिवार को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देगी. उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की कमी नहीं होने दी जायेगी. नावाडीह के देवी कॉलेज मोड़ से उपरघाट के पैंक तक 35 किमी व भंडारीदह से गोमो स्टेशन तक 25 किमी सड़क चौड़ीकरण योजना को स्वीकृत दी जायेगी. बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी ग्रामीण स्टेडियम को मॉडल स्टेडियम बनाया जायेगा. मौके पर युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू, वरीय नेता जयलाल महतो, लोकेश्वर प्रसाद महतो, मुखिया जयनाथ महतो, किरण देवी, पंसस निर्मल महतो, अशोक महतो, उप मुखिया नीता देवी, कांग्रेस नेत्री सुनीता देवी, भुवनेश्वर महतो, तारो महतो, चमन महतो, भोलाराम महतो, राकेश कुमार, दौलत महतो, डेगलाल महतो, सुरेंद्र महतो, जानकी महतो, अजय महतो, भरत दास, चंद्रवंशी महतो, बाबू महतो, खीरू महतो, नसरुद्दीन अंसारी, हुलास महतो, दीपक साव, राजू महतो, विजय महतो, नीलकंठ महतो, मनोज मुर्मू, झल्लू महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें