15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : मंत्री ने योजना में गड़बड़ी होने पर दी चेतावनी

Bokaro News :गोमिया विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद शनिवार को तेनुघाट पहुंचे और लोगों का आभार प्रकट किया. लोगों ने उन्हें सम्मानित किया.

तेनुघाट. गोमिया विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद शनिवार को तेनुघाट पहुंचे और लोगों का आभार प्रकट किया. लोगों ने फूल माला व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. तेनुघाट के अतिथि भवन में मंत्री ने तेनुघाट, सरहचिया, घरवाटांड़, अलगड्डा पंचायत से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. अधिकतर लोगों ने पानी, बिजली, राशन कार्ड, लाल कार्ड, और मंईयां सम्मान योजना से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में नल जल योजना के तहत जहां भी सड़क काट कर पाइप बिछाया गया है, वहां सड़क का निर्माण कराना संवेदक की जिम्मेवारी है. नल जल योजना एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी पायी गयी तो अधिकारी नपेंगे. अधिकारी क्षेत्र की अद्यतन रिपोर्ट लेकर बैठे, ताकि वार्ता में जवाब दे सके.

कई मामलों में दिया निर्देश

मंत्री के सामने तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में राइडर कंपनी के अधीन कार्य कर रहे कर्मियों के चार माह के बकाया वेतन का भी मामला उठाया गया. मंत्री ने कंपनी को तुरंत बकाया भुगतान करने का आदेश दिया. तेनुघाट में नल जल योजना अंतर्गत पुराने इंटेक वेल को लेकर भी मामला उठाया गया. घरवाटांड़ पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना में पाइप बिछा कर सड़क पर गड्ढों को बिना भरे छोड़ दिये जाने की शिकायत पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को बुला कर जल्द सड़क निर्माण कराने का आदेश दिया.

मौके पर अशरफ अंसारी, उमेश महतो, कार्यपालक अभियंता चास रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट मंतोष कुमार, सहायक अभियंता शास्त्री साह, ओपी प्रभारी अजीत कुमार, दामोदर ठाकुर, अधिवक्ता निशु सिन्हा, बॉबी सिन्हा, दीपक कुमार गुप्ता, राजन नायक, पंकज नायक, गंगा तुरी, लेमोलाल ठाकुर, विनोद ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, अनवर हुसैन, अख्तर हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें