अनुसचिवीय कर्मचारियों ने बोकारो डीसी ऑफिस व चास में कैंडल मार्च निकाला

नौ सूत्री मांग को लेकर कर्मचारी करेंगे 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:29 PM

बोकारो. जिला समेत प्रदेश के अनुसचिवीय कर्मचारी 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग की राज्यस्तरीय समिति के आह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी ने शनिवार को बोकारो डीसी ऑफिस व चास में कैंडल मार्च निकाला. वक्ताओं ने कहा कि अनुसचिवीय कर्मियों का जनता की सहूलियतों में बाधा डालने का कोई उद्देश्य नहीं है, लेकिन सरकार पिछले कई वर्षों से समाहरणालय कर्मियों की मांग को नजरअंदाज कर रही है. संघ की ओर से की गयी मांग जनता की सहूलियतों को बढ़ाने के लिए ही है. यदि समाहरणालय एवं संबद्ध कार्यालय, अंचल व प्रखंड कार्यालयों में नये पदों का सृजन होगा, तो इससे नये रोजगार का सृजन, तो होगा ही साथ की कार्य की गति व गुणवत्ता में भी सुधार होगा. यदि चतुर्थ वर्ग के कर्मियों को उनकी योग्यता व वरीयता के आधार पर ससमय तृतीय वर्ग में प्रोन्नति दी जाएगी तो इससे अनुसचिवीय सवर्ग सशक्त होगा. चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की आर्थिक दशा में भी सुधार होगी. संघ की मुख्य मांग है कि आउटसोर्सिंग जैसी शोषण करने वाली प्रक्रिया को समाप्त कर उन्हें संविदा पर नियुक्त किया जाये. संविदा कर्मियों को नियमित की जाये. मौके पर नारायण प्रसाद वर्मा, रूपेश कुमार, रवि मुर्मू, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, आदित्य प्रसाद, उमेश कुमार महतो, रामनंदन प्रसाद, बिन्देश्वर हांसदा, शरद कुमार हांसदा, विद्या सागर, अंबिका प्रसाद बाउरी, विजय कुमार, हेमेंद्र महतो, इशरत परवीन, बेबी कुमारी, सबिता सोनम, श्रीमति रश्मि कुमारी, बिरसमणी होरो, विजय कुमार महतो, विभांशु, संजय महतो, अंगद कुमार सिंह, आशीष भरद्वाज, हिमांशु मांझी, संजय कुमार गोराई, नवीन कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version