20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे की कलमबंद हड़ताल कर मागाें को लेकर अनुसचिवीय कर्मी हुए गोलबंद

समाहरणालय समेत दोनों अनुमंडल कार्यालय में हुई हड़ताल, 20 को प्रस्तावित वार्ता असफल होने पर 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

बोकारो. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग की राज्यस्तरीय समिति के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो समाहरणालय व चास अनुमंडल के ग्रेड 03 (अनुसचिवीय) कर्मचारियों ने तीन घंटे की कलमबंद हड़ताल की. दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हड़ताल (असहयोग आंदोलन) की गयी. संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि अनुसचिवीय कर्मियों का जनता के सहूलियत में बाधा डालने का उद्देश्य नहीं है. लेकिन, सरकार पिछले कई वर्ष से कर्मियों की मांग को नजरअंदज कर रही है. जबकि, संघ द्वारा की गयी मांग जनता के सहूलियतों को बढ़ाने के लिए ही है. यदि समाहरणालय व संबद्ध कार्यालय समेत अंचल व प्रखंड कार्यालय में नये पदों का सृजन होगा तो इससे रोजगार का सृजन तो होगा ही, साथ की कार्य की गति व गुणवत्ता में भी सुधार होगा. वक्ताओं ने कहा कि यदि चतुर्थ वर्ग के कर्मियों को योग्यता व वरीयता के आधार पर ससमय तृतीय वर्ग में प्रोन्नति दी जाएगी, तो इससे अनुसचिवीय सवर्ग सशक्त होगा. साथ ही साथ चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की आर्थिक दशा में भी सुधार होगी. वक्ताओं ने कहा कि लोअर डिविजन क्लर्क का ग्रेड पे मात्र 1900 रुपये है, इसे कम से कम 2400 रुपये करना चाहिए. आउटसोर्सिंग की प्रथा बंद होनी चाहिए. आउटसोर्सिंग की जगह स्थायी प्रवृति की निविदा पर बहाली हो, जिसका कार्यकाल 60 साल की आयु तक हो. संघ पदाधिकारियों ने बताया कि 20 जुलाई को प्रस्तावित सरकार के साथ वार्ता सफल नहीं होने की स्थिति में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. मौके पर नारायण प्रसाद वर्मा, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, रूपेश कुमार, रवि मुर्मू, आदित्य प्रसाद, उमेश कुमार महतो, विद्या सागर, अंबिका प्रसाद बाउरी, विजय कुमार, हेमेंद्र महतो, इशरत प्रवीण, बेबी कुमारी, सबिता सोरेन, रश्मि कुमारी, बिरसमणी होरो, विभंशु, आशीष भरदवाज, हिमांशु मांझी, संजय कुमार गोराई, नवीन कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें