तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की कचरा चुनने वाले के घर में मिली
तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की कचरा चुनने वाले के घर में मिली
दुगदा. दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बीसीसीएल काॅलोनी की तीन दिनों से लापता 15 वर्षीया नाबालिग लड़की शनिवार को कॉलोनी से कुछ दूर बिनोद बिहारी महतो चौक के पास कचरा चुनने वाले के घर से बरामद हुई. लापता लड़की की मां ने 30 अगस्त को दुगदा थाना में मामला दर्ज कराया था. खोजबीन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों व परिवारवालों द्वारा लापता लड़की को बरामद किया गया. दो अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण दुगदा में दिन भर माहौल तनावपूर्ण रहा. भाजपा, बजरंग दल के लोग और सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गये और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बिनोद बिहारी महतो चौक के पास धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस द्वारा जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा देने के बाद सड़क जाम हटा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अस्मिना खातून और उसके पुत्र अकबर अंसारी को थाना ले गयी. वह लोग आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से लिखित बांड लिया. इसमें आरोपियों ने स्वीकार किया कि लड़की को बहला-फुसला कर अपने घर में दो दिनों तक अवैध रूप से रखा था. भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे. भविष्य में उक्त लड़की के साथ किसी प्रकार की घटना होती है, इसकी जिम्मेवारी हम लोगों की होगी तथा कानूनी कार्रवाई के भागी बनेंगे. अस्मिना ने यह भी कहा कि खलील खान ने हम लोगों को कचरा चुनने के लिए दुगदा लाया था. अभी जिस मकान में रह रही हूं, वह खलील का है. खलील खान का कचरा बेचने का काम है. 24 घंटे के अंदर दुगदा छोड़ कर अपने घर लातेहार चलीं जाउंगी. मौके पर जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश तिवारी, पंसस ललित लहरें, बोढन यादव, टेकलाल महतो, सूरज बजरंगी, राहुल अग्रवाल, लखेंद्र नाग, गौतम सिंह, अजय संग्राम सिंह, बिनोद मंडल, कमलेश दसोंधी, बिमलेश सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है