BOKARO NEWS : केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार, पुलिस से शिकायत

BOKARO NEWS : सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रविवार की देर रात को चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसके विरोध में चिकित्सकों ने सोमवार को काम बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:11 AM

फुसरो. सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रविवार की देर रात को चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसके विरोध में चिकित्सकों ने सोमवार को काम बंद कर दिया और ढोरी जीएम रंजय सिन्हा से मिले. जानकारी के अनुसार करगली बाजार निवासी सूरज गुप्ता रविवार देर रात अपने पिता मदन गुप्ता का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों ने चिकित्सक के देर से पहुंचने का आरोप लगाया तो बहस हुई. इसके बाद चिकित्सक ने मरीज को बोकारो रेफर कर दिया. चिकित्सक का कहना था कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि वे अस्पताल पहुंचे, लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस घटना के विरोध में सोमवार को डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ स्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी, डॉ रुखसाना आदि ढोरी जीएम से मिले और सुरक्षा की मांग की. जीएम ने उनकी सुरक्षा का आश्वासन रखा और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर चिकित्सक ने बेरमो थाना में भी लिखित शिकायत की है. जीएम के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने काम पर लौटने का फैसला किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version