हरला इंस्पेक्टर की सक्रियता से गायब बाइक तुरंत बरामद

घर के बाहर से गायब हो गयी थी बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:20 AM

बोकारो.

सही समय पर सूचना मिले तो हर गायब चीज को खोज पाना मुमकिन है. यह वाक्या हरला थाना क्षेत्र में शनिवार को देखने को मिला. सेक्टर 9बी के 15 स्ट्रीट में एक दंपति अपने किसी परिजन से मिलने रात के नौ बजे आये थे. कुछ देर बाद घर से बाहर निकले तो उनकी बाइक (जेएच09एजी-8016) गायब थी. ऐसी स्थिति में उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. इधर-उधर बाइक खोजने की कोशिश की, लेकिन बाइक खोजने में नाकामयाब रहे, तो भाग कर सीधे हरला थाना पहुंच गये. दंपति की मुलाकात इंस्पेक्टर अनिल कच्छप से हो गई. बाइक चोरी हो जाने की जानकारी दी गयी. तुरंत श्री कच्छप टीम के साथ बाइक खोजने निकल पड़े. सेक्टर 9 बी में बाइक को धक्का देकर दो युवक ले जा रहे थे. पुलिस को देख कर दोनों युवक बाइक छोड़ कर भाग निकले. बाइक बरामद कर श्री कच्छप ने दंपति को सौंप दिया. बाइक पाकर दंपति खुश हो गये और पुलिस टीम के इस कार्य की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version