गर्भवती के साथ अमानवीय व्यवहार की विधायक ने की निंदा
चंदनकियारी : चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की निंदा की है. कहा कि यह एक अमानवीय घटना है. मुख्यमंत्री को अविलंब संज्ञान लेते हुए घटना में संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक ने कहा कि झारखंड […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की निंदा की है. कहा कि यह एक अमानवीय घटना है. मुख्यमंत्री को अविलंब संज्ञान लेते हुए घटना में संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक ने कहा कि झारखंड की यह सरकार संवेदनशील नहीं है. कहा कि चिकित्सकों को भगवान का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन झारखंड में चिकित्सक का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला के साथ पहले तो अभद्र व्यवहार किया गया फिर उसकी पिटाई की गयी.
कहा 16 अप्रैल को जब जमशेदपुर निवासी गर्भवती महिला रिजवाना खातून अपने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंची तो लगातार ब्लीडिंग हो रही थी, लेकिन उसका इलाज करने के बदले अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की और फर्स पर गिरे खून को पीड़िता से साफ भी करवाया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इसकी जानकारी भी दी थी.