प्रतिनिधि, चास.
बोकारो विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने गुरुवार को बोकारो विधानसभा अंतर्गत चास पुराना बाजार स्थित हरि मंदिर में आम जनता के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा इस भीषण गर्मी में विगत कई दिनों से चास बोकारो में बिजली और पानी को लेकर हर तरफ लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस जटिल समस्या में बोकारो विधायक के द्वारा बार-बार जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है. विधायक खुद कभी दिल्ली, रांची तो कभी शपथ समारोह में बिजी रहते हैं. महीने के 20 दिन क्षेत्र से बाहर रहने वाले विधायक को आम जनता के दुख का एहसास नहीं होने वाला है. बोकारो विधायक लगातार कई वर्षों से बोकारो का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, लेकिन बोकारो विधानसभा की समस्या चाहे वह विस्थापित की समस्या हो या बिजली और पानी की, विधायक की कार्यशैली हमेशा संदेह के घेरे में रही है. बोकारो विधायक अपनी जवाबदेही से भागने का काम कर रहे हैं. कहा कि झारखंड सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के अथक प्रयास से बोकारो जिला को कई चीजें वरदान के तौर पर मिली थीं, जिसमें जैनामोड़ फीडर, फुदनीडीह फीडर, चास फीडर समेत कई चीजें शामिल थी, लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार रहते हुए भी बोकारो विधायक डीवीसी के माध्यम से इसका सही रूप से संचालन नहीं करा पा रहे हैं.चंदनकियारी विधायक ने सर्वे सेटेलमेंट के नाम पर लोगों को बनाया बेवकूफ :
श्रीमती सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार में चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को भू-राजस्व मंत्री बनाया गया. बोकारो जिला से मंत्री रहते हुए उन्होंने एक भी जनहित का कार्य नहीं किया. उन्होंने सर्वे सेटेलमेंट के नाम पर हवा में ड्रोन घूमा कर ग्रामीण लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया. श्रीमती सिंह ने कहा कि अगर बोकारो विधायक को बोकारो की जनता से इतना ही प्यार है तो सड़क पर उतरें और पानी और बिजली से तड़प रहे लोगों का साथ दें. मौके पर कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा, जुबिल अहमद, राजू मोदक, शंभु दास, अमित, निर्भय, जनार्दन, कार्तिक, गौतम, विक्की, सुनील, विजय, संतोष, राजू , गंगा, अनूप प्रमाणिक, अमृत, विकास, शेरू सहित चास-बोकारो क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है