विधायक ने कई योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास
जरीडीह प्रखंड की विभिन्न पंचायत में हुआ योजनाओं का शिलान्यास
जैनामोड़.
जरीडीह प्रखंड की विभिन्न पंचायत में शनिवार को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने अराजू,भस्की, गायछंदा,अरालडीह आदि पंचायतों में सड़क, विवाह मंडप, पुलिया व गार्डवाल बनाने की योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर उप प्रमुख सिथोनी मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, रामविलास प्रजापति, सनत मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, अयूब अंसारी, विष्णु भगवान, बलराम तिवारी, अविनाश माधव, मुरलीधर साव, शत्रुघ्न सिंह, राजेश सिंह,आयुष माथुर, श्रीपद साव आदि मौजूद थे.गोप समाज ने एक हजार पौधे लगाने का लिया निर्णय: चास.
गोप समाज की बैठक शनिवार को चास बांधगोड़ा साइड स्थित कार्यालय में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष घनश्याम गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पर्यावरण संतुलन के लिए इस वर्ष गोप समाज की ओर से चास के विभिन्न क्षेत्र में एक हजार पौधे लगाये जायेंगे. समाज के मीडिया प्रभारी लालदेव गोप ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. अगर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण नहीं किया गया तो हम सभी का जीवन खतरे में पड़ जायेगा. पेड़ कटने के कारण तापमान काफी बढ़ गया है. मौके पर जेठू राम गोप, मनोहर गोप, धीरेन गोप, हरिपद गोप, अरविंद गोप, दिलीप गोप, सुचांद गोप, प्रेमचांद गोप, बुद्धेश्वर गोप, रामप्रसाद गोप, मथुर गोप, जनार्दन गोप सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है