आग से बचाव को लेकर स्कूल में किया मॉक ड्रिल

अग्निशमन विभाग तेनुघाट का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:20 AM

तेनुघाट.

अग्निशमन विभाग तेनुघाट की ओर से आग से बचाव को लेकर डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल उलगड्डा माक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार बरनवाल ने कहा कि आग की चपेट में आकर कई बार लोगों को बड़ा नुकसान हो जाता है. इसलिए आग से बचाव की जानकारी जरूरी है. आग बुझाने के लिए बालू ,पानी व मिट्टी या गिट्टी चूरे का उपयोग किया जा सकता है. घर में हीटर या गैस सिलिंडर पर खाना बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. बिजली के उपकरण में लगी आग को बुझाने में पानी का प्रयोग नहीं करनी चाहिए. पेट्रोल, डीजल, केरोसिन आदि में लगने वाली आग को बुझाने के लिए मैकेनिकल फार्म व ड्राई कैमिकल का उपयोग किया जाता है. सीएनजी, पीएनजी, मिथेन आदि गैस में लगी आग को बुझाने के लिए कार्बन डाई आक्साइड व ड्राई कैमिकल का उपयोग किया जाता है..कार्यक्रम में सीआइएसएफ के एस अंसारी, गणेश व विद्यालय के सचिव बबलू नापित, प्राचार्या आशा सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाओं में गोविंद कुमार ,मिथुन कुमार, समीर नायक, दीपक ठाकुर अनुपमा सिन्हा, अन्नू कुमारी, तनुजा कुमारी,अनिता कुमारी, सुरभि सिन्हा, सोनाली कुमारी, शालिनी कुमारी, रिषिका कुमारी आदि का सक्रिय योगदान रहा.

विस्थापितों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी. कथारा.

सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी रिजेक्ट एवं स्लरी रोड सेल में भागीदारी को लेकर गत बुधवार से स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों चलाया जा रहा आंदोलन कथारा ओपी पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद चौथे दिन भी जारी रहा. थाना प्रभारी जितेश कुमार शनिवार की दोपहर ढाई बजे स्वयं आंदोलन स्थल पर पर पहुंच विस्थापितों के साथ बैठक की एवं थाना में बुलाकर उनकी मांगों पर अपने स्तर से पहल कराने का प्रयास किया, लेकिन परिणाम शून्य रहा. मौके पर कांति सिंह, राजेश रजवार, जितेेंद्र यादव, मणिलाल सिंह, लाल यादव, अनवर अंसारी, फरीद अंसारी, कौशल्या देवी, नरेश यादव, प्रकाश रविदास, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मी देवी, विलिया देवी, तारा देवी, निर्मला देवी, विकास यादव, नागेश्वर यादव, मिथिलेश रजवार,जगदीश गिरि, रघु गिरि, कारू साव, मंजू देवी, सरस्वती देवी, कुंती देवी, पनवा देवी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version