12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में रहे एमओआइसी

मतदान केंद्रों पर मेडिकल प्लान को लेकर डीइओ सह डीसी ने की बैठक

बोकारो. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर कैंप दो समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने मेडिकल प्लान पर प्रखंड चिकित्सक प्रभारी पदाधिकारी (एमओआइसी) व बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीएचडब्ल्यू) के साथ शुक्रवार को बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : चुनाव को लेकर सभी प्रखंड चिकित्सक प्रभारी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहे. 25 मई को मतदान दिवस के दिन केंद्रों पर मेडिकल टीम तैयार रहे. किसी को जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाये. इसे सुनिश्चित करे. मेडिकल प्लान में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो. इस पर लगातार चर्चा करें.

गर्मी को लेकर जरूरी दवाइयां व ओआरएस अन्य की व्यवस्था रखें :

डीइओ ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जरूरी दवाइयां व ओआरएस आदि की व्यवस्था रखें. स्वास्थ्य संस्थानों को भी जरूरी स्वास्थ्य उपकरण व दवाओं के साथ अलर्ट मोड में रखे. कुछ एमपीएचडब्ल्यू को स्टैटिक सर्विलांस टीम में ड्यूटी लगायी जायेगी. निर्वाचन दायित्वों को सही से निर्वहन करने, जिले के अंतर राजकीय व अंडर डिस्ट्रिक्ट चेक नाकों पर सघन वाहन जांच करने, बड़े-छोटे व लक्जरी वाहनों की भी जांच करने, किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान व राशि मिलने पर त्वरित कार्रवाई करे. साथ ही साथ जिला नियंत्रण कक्ष व अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे.

छूटे हुए मतदाताओं को फार्म छह भरने के लिए की अपील :

स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों व कार्यरत कर्मियों जिनका मतदाता सूची में अभी भी नाम दर्ज नहीं हो सका है. उन्हें फार्म सिक्स भरने व निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को फार्म 12 डी भरने को लेकर जागरूक करने को कहा. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लक्ष्य में सभी की भागीदारी जरूरी है. इसका सभी ध्यान रखें. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, डॉ एनपी सिंह, डीडीएम कुमारी कचंन, उमेश कुमार सहित सभी प्रखंड के एमओ आइसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें