Bokaro News : शुक्रू फाइल में मनी गुरु घासीदास बाबा की जयंती
Bokaro News : निकाली गयी शोभायात्रा, सुमधुर भजनों पर झूमे भक्त
Bokaro News : गांधीनगर के शु्क्रू फाइल में गुरुवार को छत्तीसगढ़ी समाज की ओर से गुरु घासीदास बाबा की 268वीं जयंती मनायी गयी. पुजारी नीलू राम खोसले, भोला भारती, इंदर प्रसाद सोनी, ऋषभ कुमार ने विधि विधान से गुरु गद्दी में पूजन अर्चन कराया. चार नंबर, संडे बाजार, रामनगर, मकोली, ढोरी, कथारा, जारंगडीह आदि क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के बीच यहां स्थापित जयस्तंभ में सत्य के प्रतीक सफेद ध्वज को फहराया. इसके बाद प्रसाद तथा भोग का वितरण हुआ. फिर आयोजित भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पुजारी ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा का जन्म ऐसे समय में हुआ था, जब समाज में छुआछूत ऊंच-नीच झूठ कपट का बोलबाला था, बाबा ने समाज में एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया. समाज के संरक्षक चांद शरद लाल ने बताया कि कोयलांचल में जितने भी छत्तीसगढ़ी समाज के लोग रहते हैं, यहां आकर पूजन अर्चन में हिस्सा लेते हैं और अपने घर परिवार तथा समाज की खुशहाली की कामना करते हैं. इस अवसर पर शोभायात्रा निकली तथा आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भजन मंडली ‘ज्योति जले हो सतनाम के मंदिरवा में…,’ ‘हे सतनाम कंठ में विराजो गुरु नाम…,’ ‘दीया जले हो सतनाम के मंदिरवा में…’ जैसे गीत व भजन गाते हुए चल रही थी. मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, भगत राम, ऋषि कुमार, ताराचंद, वरुण कुमार, जागेश्वर चौहान, किशोर साहू, ईश्वर प्रसाद, प्रह्लाद राम निखिल, धर्म कुमार, रवि कुमार, जगदीश, फूल कुमार, विशेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार, कौशल प्रसाद, रामदास सतनामी, कादंबरी कुमारी, नंदनी कुमारी, कमला देवी, तरुण कुमार, बाबू कुमार, भूरी बाई, सविता देवी, किरण देवी, सुमन देवी, राजकुमार, तारकेश्वर साव, प्रीति कुमारी, जमुना देवी, सावित्री देवी, सावित्री साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है