Bokaro News : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना नैतिक जिम्मेदारी : डीटीओ
Bokaro News : नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
Bokaro News : चेक पोस्ट चास से धर्मशाला मोड़ व धर्मशाला मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को यातायात संबंधित नियमों को बताया गया. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने का संदेश दिया गया. चारपहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट लगाने को कहा गया.
चास नगर निगम, नगर परिषद फुसरो बाजार, बेरमो चौक, गोमिया चौक व बोकारो थर्मल में शनिवार को नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया. डीटीओ वंदना सेजवलकर ने कहा : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी भी है. जिला परिवहन विभाग ने घोषणा की कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यशाला व अभियान चलाया जायेगा.आइएसआइ मार्का का ही हेलमेट बेचें दुकानदार :
मोटरयान निरीक्षक अभय चौधरी व यातायात निरीक्षक आरके राणा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के गोविंद सिंह ने हेलमेट बेचने वाले दुकान व सड़क किनारे बेच रहे दुकानों में जाकर हेलमेट में आइएसआइ मार्का की जांच की. सभी विक्रेता को बताया कि हेलमेट आइएसआइ मार्का का ही बेचें. इससे लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें. चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है