दुगदा कोल वाशरी : ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा ने सोलर प्लांट का निर्माण बंद कराया

ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दुगदा कोलवाशरी में निर्माणाधीन सोलर प्लांट का निर्माण कार्य बंद करा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:44 AM

रैयतों ने कहा- मांगें पूरी होने तक बंद रहेगा निर्माण

दुगदा.

ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दुगदा कोलवाशरी में निर्माणाधीन सोलर प्लांट का निर्माण कार्य बंद करा दिया है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन तथा कंपनी के कर्मियों को लौटा दिया. निर्माण स्थल पर ग्रामीण धरना दे रहे हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने कहा कि निर्माणाधीन सोलर प्लांट में स्थानीय रैयतों ने नियोजन व रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर दुगदा वाशरी के पीओ, चंद्रपुरा सीओ व बेरमो एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन मांगों पर कोई पहल नहीं की गयी. बाध्य होकर आंदोलन पर उतरना पड़ा. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, सोलर प्लांट का निर्माण बंद रहेगा. आंदोलन में मोर्चा के कंचन यादव, कैलाश प्रसाद गुप्ता, विकास यादव, हरि प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद महतो, श्यामलाल मुर्मू, विकास यादव, विवेक यादव, सुरेंद्र हेम्ब्रम, सुनील रविदास, सुशील मुर्मू, राजेश कुमार महतो, इंद्रजीत यादव, मधुसूदन मुर्मू, चंद्रशेखर महतो, हरि प्रसाद साव, अजय दत्ता, दिलीप दत्ता, नीलकंठ महतो, भोला महतो, बिनोद महतो, राजू महतो, रौशन गोप, अरुण बास्के, प्रेम रविदास, अजय राम, नीलकंठ महतो, दुलार चंद महतो, खेलु महतो, सत्येंद्र महतो, जोजो बास्के, विष्णु कर्मकार सहित दर्जनों शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version