बहू को मारने के लिए सास ने दी थी सुपारी
बहू को मारने के लिए सास ने दी थी सुपारी
बोकारो थर्मल. हजारीबाग जिला के टाटी झरिया थाना अंतर्गत कोल्हू गांव निवासी गौतम कुमार की पत्नी कंचन कुमारी की हत्या करने के लिए 10 हजार रुपये की सुपारी उसकी सास मानती देवी ने टाटीझरिया के ही सुपारी किलर शिव शंकर कुमार महतो को दी थी. सोमवार शाम चार बजे बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के खासमहल के जंगल में आरोपी महिला की गला दबा कर हत्या करने की कोशिश कर रहा था. ग्रामीणों और राहगीरों ने देख लिया और पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में ग्रामीणों की सूचना बोकारो थर्मल थाना के अनि वीरेंद्र हांसदा दलबल के साथ पहुंचे और शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया. महिला को डीवीसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. उसका मायका गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया के नगर केसरवारी गांव में है. पुलिस के समक्ष शिव शंकर ने कहा कि कंचन कुमारी की हत्या करने के लिए उसकी सास मानती देवी ने सुपारी दी थी. सोमवार को उसका दोस्त दीपक कुमार बाइक से कंचन कुमारी को लेकर आया. दीपक उसके पति का भी दोस्त है. टाटीझरिया के एक स्कूल के समीप उसने शिवशंकर की बाइक में बैठा कर उसे विष्णुगढ़ मोड़ छोड़ देने की बात कही. कहा कि वह वहां से गाड़ी पकड़ कर अपने मायके चली जायेगी. इसे बाद वह उसकी हत्या करने के लिए खासमहल के जंगल लेकर आ गया. बोकारो थर्मल थाना प्रमारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला टाटीझरिया थाना से जुड़ा है. गिरफ्तार आरोपी व महिला को टाटीझरिया पुलिस को सौंपा जायेगा. शिवशंकर की बाइक भी जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है