त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति होती हैं मां

मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:24 PM

बोकारो.

मदर्स डे के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने मां को त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताया. कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है. एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में शनिवार को मदर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान माताओं को अतिथि के रुप में आमंत्रित करके सम्मानित किया गया. प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने मां को त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताया. कहा कि कहा कि उन्हें भी सम्मान देने और उनके लिए कुछ करना हमारा भी कर्तव्य है. चेयरपर्सन रमिता यादव ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए माताओं को प्रोत्साहित की. विद्यालय के निदेशक राम लखन यादव ने माताओं को बधाई देकर उनके त्याग और समर्पण भावना की सराहना की. विद्यार्थियों ने भाषण, नृत्य, गीत, आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन प्रभारी कंचन कुमारी सिंह ने किया. मौके पर कौसर फातिमा, रश्मि, स्नेहा, पुनम ठाकुर, ज्योति नाथ, विनीता, शिवानी आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, चास : डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, चास में ‘मदर्स डे’ की पूर्व संख्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मृत्युंजय शर्मा व प्राचार्य मनोज कुमार ने किया. कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने मां के लिए सामूहिक गीत ‘‘तु कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ मां ओ मां… पर उपस्थित सभी माता – पिता एवं अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि मां का स्थान सर्वोपरि है. मौके पर जीनत, अंकिता, हरीश, श्रेया, नाजिया, अजंता, वैदही आदि सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version