नवमी को पूजी गयीं मां सिद्धिदात्री, कन्या पूजन
नवमी को पूजी गयीं मां सिद्धिदात्री, कन्या पूजन
बेरमो. वासंतिक दुर्गा पूजा की नवमी पर रामनगर स्थित श्री श्री महारानी देवी मंदिर में मां सिद्धिदात्री की पूजा हुई. पुरोहित विष्णु पांडेय, यजमान रामाधार साहनी व उनकी धर्मपत्नी राजेश्वरी देवी ने विधि-विधान से हवन पूजन किया. नौ कन्याओं की पूजा भी की गयी. इसके बाद महाप्रसाद वितरण किया गया. मौके पर बिंदा प्रसाद, अर्जुन निषाद, बलराज साहनी, जयप्रकाश मल्लाह, जोगेंद्र साहनी, मदन निषाद, मनोज प्रसाद, रिंकु निषाद, विश्वनाथ साहनी, अजय साहनी, दिलीप साहनी, दीपक सिंह, संजय गुप्ता, जितेंद्र साहनी, संतोष साहनी, शंकर पासवान, भोला सिंह, केएन सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, चेत नारायण सिंह, कृत राम, महावीर राम, प्रेमचंद प्रसाद, अमर सिंह, सोनी देवी, रुबी कुमारी, कमली देवी, कौशल्या देवी, कांति देवी आदि थे.चंद्रपुरा. कमला माता पहाड़ी मंदिर में पाठ व हवन हुआ. पंडित ललन पांडेय द्वारा कराये गये इस हवन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंदिर परिसर में महावीरी झंडा भी लगाया गया. कन्या पूजन किया गया और उन्हें भोजन करा कर उपहार दिये गये. मौके पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार, जिप सदस्य नीतू सिंह, मुखिया अनिता कुमारी, फुसरो की डाॅ उषा सिंह, विद्यानंद ननकुलियार, लालमोहन पांडेय, वृहस्पति पांडेय, श्यामदेव प्रसाद, मंदिर कमेटी के सुधीर कुमार, भीम महतो, प्रेम कुमार, विनोद कुमार, सपन गोरांईं, एचके हलधर, राजेश विश्वकर्मा, सूर्यभूषण प्रसाद, प्रदीप महतो, प्यारेलाल पंडित, धनंजय कुमार, घनश्याम महतो, सुरेश महतो, ललन रजक, अखिलेश सिंह आदि थे. इधर, हिंदू मिलन मंदिर में नवमी की पूजा की गयी. शाम को भोग का वितरण हुआ. स्टेशन रोड स्थित पीपल गाछ पूजा समिति ने रामनवमी पर लंगर का आयोजन किया.