Bokaro News : मां को बताया गया बच्चों की प्रथम गुरु
Bokaro News : पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया.
दुगदा. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्या विकास समिति के प्रदेश सह सचिव नकुल कुमार शर्मा, धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, विद्यालय समिति अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सचिव ऋषिकांत तिवारी व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना पूजा कुमारी ने प्रस्तुत करते हुए मां की ममता पर अपनी बात कही. श्री शर्मा ने कहा कि मां अपने बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं. आज का युग नारी सशक्तिकरण का युग है. माताएं समाज की मेरुदंड हैं. उन्होंने स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया एवं अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई में देने की बात कही. जिप अध्यक्ष ने कहा कि नारी के कई रूप हैं, जिनमें मां का रूप सर्वोपरि है. जिप सदस्य नीतू सिंह ने कहा कि वास्तव में मां शब्द अनमोल है. उन्होंने स्त्री शिक्षा पर विशेष बल देने को कहा. विद्यालय समिति अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम बेटा और बेटी को समान रूप से अधिकार व शिक्षा मिलना चाहिए. प्रधानाचार्य ने नारी सशक्तिकरण और महिला शिक्षा पर विशेष बल देने को कहा. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गीत, नृत्य, पहाड़ा गीत की प्रस्तुति आचार्य विश्वनाथ दुबे व कृष्णा कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया. मंच संचालन डॉ प्रियंका शर्मा व दीपा पाठक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है