BOKARO NEWS : मानव शृंखला बना कर किया मतदान के लिए प्रेरित
BOKARO NEWS : नावाडीह प्रखंड प्रशासन की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव शृंखला बना कर लोगों को करने के लिए प्रेरित किया गया.
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड प्रशासन की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नावाडीह थाना से बिनोद बिहारी महतो चौक तक मानव शृंखला बना कर लोगों को करने के लिए प्रेरित किया गया. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जलसहिया, सहिया, जेएसएलपीएस की सदस्यों ने रैली भी निकाली. इस दाैरान जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उनको कभी ना देंगे वोट, न नशे से ना नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, घर घर मे संदेश दो वोट दो वोट दो, जन-जन की है पुकार, वोट देना हमारा अधिकार, लोकतंत्र होगा तभी महान, जब हम सब करेंगे मतदान आदि नारे लगाये गये. बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व व सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मतदान करना मौलिक अधिकार है. राज्य की बेहतरी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. अपना बहुमूल्य वोट शराब या पैसा लेकर नहीं दें.
सीसीएल और बीटीपीएस कर्मियों को किया गया जागरूक :
फुसरो. बेरमो प्रखंड व अंचल प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के तहत शनिवार को कई कार्यक्रम किये गये. सीसीएल ढोरी के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में अधिकारियों व मजदूरों के लिए हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया. बीडीओ मुकेश कुमार ने मतदाताओं को शपथ भी दिलायी. कहा कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह संवैधानिक अधिकार है. एक-एक वोट कीमती है. सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ढोरी जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ राजीव सिंह, कर्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सोनूकांत वर्मा आदि मौजूद थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के कैंटिन में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बेरमो बीडीओ के साथ बीटीआरओ मिथिलेश पांडेय भी थे. बीडीओ ने प्लांट के श्रमिकों से 20 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. कहा कि मतदान करने के लिए सरकारी कर्मियों को सवैतनिक छुट्टी का भी प्रावधान है. उन्होनें श्रमिकों को मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी. कार्यक्रम के आयोजन में डीवीसी एचआर के प्रबंधक सुनील कुमार, रोहित कुमार, सहायक प्रबंधक अनुराग सिन्हा आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन शाहिद इकराम ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है