Bokaro News : बीजीएच में सुपर स्पेशलिटी यूनिट के लिए एमओयू
Bokaro News : सेल-बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने भारत सरकार के उद्यम मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सोमवार को हस्ताक्षर किया. उद्देश्य है बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में सुपर स्पेशलिटी यूनिट शुरू करने की संभावना तलाशना.
बोकारो. सेल-बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने भारत सरकार के उद्यम मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सोमवार को हस्ताक्षर किया. उद्देश्य है बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में सुपर स्पेशलिटी यूनिट शुरू करने की संभावना तलाशना. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच सोमवार को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन बीजीएच की सेवाओं को बढ़ाने के लिए बीएसएल के लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, बीजीएच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी में मिलेगी उन्नत सुविधा
समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बीजीएच में अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण, विकास व संचालन करना है. 150 बिस्तरों वाली प्रस्तावित यह सुविधा कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, ऑन्कोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, क्रिटिकल केयर यूनिट आदि सहित कई सुपर-स्पेशियलिटी विषयों में उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगी. यह पहल चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीएसएल की अटूट प्रतिबद्धता दिखाती है. बीजीएच की सुविधाएं न केवल संयंत्र के कार्यबल को, बल्कि बोकारो व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी मिलती है. समझौता बीजीएच के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा. सुपर स्पेशलिटी इलाज की जरूरत को भी पूरा करेगा.डिजाइन, निर्माण व ओएंडएम पार्टनर की साझीदारी होगी शामिल
उल्लेखनीय है कि मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार के अधीन एक अग्रणी संगठन है, जो स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने और लागू करने में अद्वितीय विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है. इस एमओयू के पहले चरण के तहत मेसर्स एचएससीसी इंडिया लिमिटेड अवधारणा योजना और प्रारंभिक अनुमानों के साथ एक डीपीआर तैयार करेगी. इसके अलावा एचएससीसी बीएसएल को वित्तीय मॉडल के साथ शॉर्टलिस्ट किये गये ओएंडएम भागीदारों का विवरण भी प्रस्तुत करेगी, जिसकी समीक्षा बीएसएल करेगा. एमओयू के प्रथम चरण के सफल और संतोषजनक समापन के बाद ही प्रस्ताव का दूसरा चरण शुरू किया जायेगा. इसमें डिजाइन, निर्माण व ओएंडएम पार्टनर की साझीदारी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है