Bokaro News : कोयला व छाई ढुलाई से प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन कल से

Bokaro News :फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में ओवरलोड कोयला और छाई ढुलाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण 30 सितंबर से चक्का जाम आंदोलन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:11 AM
an image

Bokaro News :फुसरो. फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हाइवा वाहन से ओवरलोड कोयला और छाई ढुलाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पिछरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के ग्रामीण 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें बताया है कि इस मार्ग में रोजाना हजारों ओवरलोड हाइवा का परिचालन होने से भयंकर प्रदूषण फैलता है, जिससे मार्ग में चलने वाले बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते हैं. वही छोटे-छोटे स्कूली बच्चे के गुजरने से आंखों में छाई के कण पड़ जाने से उन्हें पठन पाठन में दिक्कत होती है. फुसरो-जैनामोड़ सडक जगह-जगह टूट कर जर्जर हो गयी है. कहा कि इस सड़क में सीसीएल और डीवीसी से हाइवा द्वारा कोयला और छाई की ढुलाई किया जाता है. जबकि इन दोनों कंपनियों द्वारा सड़क में पानी छिड़काव नहीं किया जाता है. पत्र में सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, झामुमो नेता घुनू हांसदा, बिनोद साव, अर्जुन सिंह, राम भजन लायक, बजरंगी मिश्रा, पवन मिश्रा आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version