आंदोलन के बाद स्लरी रोड सेल में भागीदारी देने पर बनी सहमति
आंदोलन के बाद स्लरी रोड सेल में भागीदारी देने पर बनी सहमति
कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह छह बजे से हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ, विस्थापित महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने सीपीपी के निकट रोड सेल ट्रकों को रोक कर सड़क जाम कर दिया. संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास, सचिव राजेश रजवार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष कांति सिंह ने बताया कि स्लरी रोड सेल में ट्रक मालिकों से मैनेज करने के नाम पर प्रति ट्रक तीन सौ रुपया की उगाही की जाती है. पिछले माह तीन हजार छह सौ टन कोयला का उठाव किया गया. इसमें हस्त लदनी मजदूर संघ को कोई हिस्सेदारी नहीं दी गयी और उक्त राशि संचालन कमेटी द्वारा आपस में बांट ली गयी. आंदोलन के दो घंटे बाद रोड सेल संचालन कमेटी के प्रतिनिधि पहुंचे और वार्ता की. भागीदारी दिये जाने पर सहमति बनी. इसके बाद ट्रकों का परिचालन शुरू हुआ. वार्ता में हस्त लदनी संघ के राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार, महिला मोर्चा की कांति सिंह, गीता देवी, कौशल्या देवी, मणिलाल सिंह, लाल यादव, अनवर अंसारी, फरीद अंसारी, सुरेश यादव, नंदलाल यादव, कारू साव और सेल संचालन कमेटी के मो मुर्शिद, कजरुल अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है