BOKARO NEWS : कारो बस्ती के विस्थापितों का आंदोलन समाप्त
BOKARO NEWS : सीसीएल बीएंडके एरिया में कारो बस्ती के विस्थापितों का चक्काजाम आंदोलन दूसरे दिन रविवार को समाप्त हुआ.
फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया में कारो बस्ती के विस्थापितों का चक्काजाम आंदोलन दूसरे दिन रविवार को समाप्त हुआ. करगली ऑफिसर्स क्लब में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. जीएम के रामाकृष्णा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके कारण चुनाव के बाद वार्ता की तिथि घोषित की जायेगी. बेरमो एसडीएम के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता की जायेगी. पीओ ने कहा कि जिनकी जमीन अधिग्रहीत की गयी है, उन्हें नियोजन व मुआवजा दिया जायेगा. संजय गंझू सहित उन विस्थापितों को नियोजन देने की दिशा में पहल की जा रही है. जल्द इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. विस्थापितों ने कहा कि वर्षों से अपने हक को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन टाल मटोल की नीति अपना रहा है. प्रबंधन नियोजन देने के नाम पर कागजी कार्रवाई में विलंब कर रहा है. मौके पर प्रबंधन की ओर से बीके ठाकुर, चिंतामण मांझी, शंभू झा, शंकर झा, मनीष महेश्वरी और विस्थापितों में संजय गंझू, अजय गंझू, अशोक महतो, मेघलाल गंझू, सीडी महतो, गोपाल महतो, शिवचरण महतो, कामिनी देवी, कौशल्या देवी, झुमरी देवी, सुमित्रा देवी, लक्ष्मी कुमारी, फागुनी देवी, मनोज तुरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है