Bokaro News : सांसद ने समस्या का हरसंभव समाधान निकालने का दिया आश्वासन
Bokaro News : अतिक्रमण हटाने के नोटिस को लेकर फुसरो बाजार के दुकानदार व लोग चिंतित
Bokaro News : फुसरो बाजार में दुकानदारों व लोगों द्वारा रेलवे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे द्वारा दिये जा रहे नोटिस से लोग चिंतित हैं. रविवार को फुसरो बाजार के दर्जनों दुकानदार व लोगों ने बैंक मोड़ फुसरो दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक की. धनबाद डीआरएम व गिरिडीह सांसद को मामले से अवगत कराने को लेकर चर्चा हुई. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने फोन पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से बात की और दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने जल्द ही दुकानदारों व लोगों के साथ मिलने और हरसंभव समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. श्री चौरसिया ने कहा कि सोमवार को डीआरएम से धनबाद में मुलाकात करने का समय मिला है. एक बार फिर से उनसे मिलकर आग्रह किया जायेगा. पहले हुई मुलाकात में डीआरएम ने लोगों के हित को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था. उनसे रेलवे के कार्य में जितनी आवश्यकता है, उतनी ही जमीन खाली करवाने का आग्रह किया गया है. मौके पर संघ के सचिव बैजू मालाकार, सुकेश कुमार, रीना देवी, विजय सिंह, मो जहांगीर, सिवन साव, संतोष साव, रोबिन कुमार, कन्हाई कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार, राजकुमार, हरि नारायण राय, सहदेव साव, घनश्याम साव, अरुण चौहान, हरिकिशन अग्रवाल, उमेश प्रसाद, राजकिशोर साव, विजय कुमार साव, राहुल कुमार रजक, राजू राम, निशांत कुमार अनमोल, विकास कुमार सिंह, अरविंद साहनी, संजय साहनी, इम्तियाज अली, छित्तरमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे. इधर, दुकानदारों व लोगों ने इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों को त्राहिमाम पत्र लिखा है. इसमें कहा कि घर, रोजगार, दुकान और हमारे बच्चों के भविष्य की रक्षा करें. हमलोग भय और चिंता के माहौल में रह रहे हैं. नींद नहीं आ रही है. यहां हमलोगों की कई पीढ़ियां गुजर गयी हैं. हमलोग रेलवे के विकास के विरोधी नहीं हैं. रेलवे अपना विकास भी कर सकती है और हमें भी इस संकट से मुक्त भी कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है