टीटीपीएस के जीएम के खिलाफ कोर्ट जायेंगे सांसद चंद्रप्रकाश

टीटीपीएस के जीएम के खिलाफ कोर्ट जायेंगे सांसद चंद्रप्रकाश

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:02 PM

रांची/बेरमो. ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन(टीटीपीएस) के जीएम सह मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी कोर्ट जायेंगे. श्री शर्मा टीवीएनएल के प्रभारी एमडी भी हैं़ सांसद श्री चौधरी ने कहा कि प्रभारी एमडी द्वारा जारी भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया था. लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. प्रभारी एमडी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का बिंदुवार उल्लेख कर पद से हटा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए किसी योग्य पदाधिकारी को जवाबदेही देने की मांग की गयी थी. राज्य सरकार का उदासीन रवैया सामने आया है.सांसद श्री चौधरी ने कहा कि प्रभारी एमडी अपने राजनीतिक संरक्षक स्थानीय पूर्व विधायक के साथ मिल कर उनके बेटे, रिश्तेदार, निजी सहायक व अन्य करीबी सप्लायर के नाम क्रमशः मेसर्स पीके इंटरप्राइजेज, मेसर्स गणेश इंटरप्राइजेज, मेसर्स जैन इंटरप्राइजेज, मेसर्स आदित्य इंटरप्राइजेज, मेसर्स सुशीला इंटरप्राइजेज व मेसर्स कपूर, इंटरप्राइजेज नाम से फॉर्म बना कर करीब 124 करोड़ से अधिक का कार्यदेश देकर फर्जी निकासी भी कर लिया है. प्रभारी एमडी ने 35 से 40 लाख रुपये के घोटाले में शामिल व दोषी अशोक प्रसाद को दंड दिये जाने वाली संचिका को नष्ट कर दिया है. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि प्रभारी एमडी की मनमानी चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version