BOKARO NEWS: सांसद ने एनएचएआइ को बांधडीह में अंडरपास बनाने का दिया निर्देश

BOKARO NEWS : ग्रामीणों ने सांसद को पत्र लिख समस्या से कराया था अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:14 AM

BOKARO NEWS: जरीडीह प्रखंड के बांधडीह टोला मांझीडीह चौक के सामने भारत माला परियोजना के तहत जैनामोड़ गोला ओरमांझी तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर अंडरपास की सुविधा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गिरिडीह सांसद को पत्र लिखा था. जहां रविवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी उक्त स्थल पहुंचे ओर ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए कार्य स्थल का जायजा लिया. जहां ग्रामीणों की मांग है कि भारत माला परियोजना के तहत बन रहे फोरलेन सड़क के दोनों ओर डिवाइडर के साथ ऊंचा करने से काशीडीह, तिलैयाटांड़, बांधडीह के हजारों ग्रामीणों के अलावा आसपास के स्कूलों में पढ़ाने वाले छात्र छात्राओं को अधिक दूरी तय करते हुए आवागमन करना पड़ेगा. जिसे देखते हुये सांसद ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे एनजी प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर एसबी सिंह व संदीप पाल को कार्यस्थल बुलाकर इसका समाधान करने का निर्देश दिया.वहीं मौजा बांधडीह के रैयतों में श्यामल कुमार मंडल, बैद्यनाथ महतो, सुरेश कुमार महतो, मदन महतो व बच्चु सिंह की फोरलेन सड़क निर्माण में ली गयी जमीन का एनएचएआइ द्वारा मुआवजा का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि जैनामोड़ बांधडीह फोरलेन सड़क को फोरलेन सड़क के दोनों ओर डिवाइडर के साथ ऊंचा किया जा रहा है, जिससे बांधडीह के लोगों को लगभग दो किलोमीटर रोंग साइड का सहारा लेते हुए फ्लाईओवर से गुजर कर जाना होगा. इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पथ निर्माण मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड,उपायुक्त बोकारो,गिरीडीह सांसद, बेरमो विधायक सहित परियोजना निदेशक एनएचएआई धनबाद को पत्र लिखा था. मौके पर मुखिया हाकिम महतो, मोघू महतो, रंजीत बरनवाल, श्यामल कुमार मंडल, दीपक कुमार, बैद्यनाथ महतो, सुरेश कुमार महतो, मदन महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version