फायरिंग मामले में सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी
फायरिंग मामले में सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी
फुसरो. 12 जनवरी को फुसरो बाजार के ज्ञान ज्वेलरी में हुई फायरिंग की घटना की जानकारी लेने शुक्रवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी दुकान संचालक ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा व उनके पुत्र ऋषभ देव वर्मा से मिले. सांसद ने कहा कि फुसरो के प्रमुख व्यवसायियों को डरा कर रंगदारी वसूली के लिए एक माह के अंतराल में फायरिंग की यह दूसरी घटना अपराधियों ने अंजाम दी है. पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है. बार-बार ऐसी घटना होने से क्षेत्र के व्यवसायी चिंतित हैं. पुलिस पदाधिकारियों से बात की है. अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. सरकार को भी संज्ञान लेने की जरूरत है. यदि सरकार व पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में गंभीरता दिखाती तो फुसरो में दोबारा फायरिंग की घटना नहीं होती. फुसरो के दुकानदारों के साथ हैं. जहां भी जरूरत पड़ेगी, खड़ा रहेंगे. मौके पर जिला बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, आजसू नेता संतोष कुमार महतो, दीपक महतो, व्यवसायी राम छाबड़ा, दीपक अग्रवाल, अमन वर्णवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है