मृणालिका संस्था ने मनाया स्थापना दिवस

समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:09 AM

बोकारो. मृणालिका सपनों की उड़ान संस्था ने अपना स्थापना दिवस बुधवार को सेक्टर चार में केक काटकर मनाया. इस दौरान समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया. मौके पर संस्थापक सदस्य किशु सिंह, मृणालिका सिंह, अध्यक्ष करुणा सिंह, सचिव सुधा पांडेय, कोषाध्यक्ष माधुरी सिंह, वरीय सदस्या किरण मिश्रा,अमिता झा, सीमा ठाकुर, नीलम सिंह, नीलम दास, रजनी सिन्हा, मनोरमा सिंह, वीणा सिंह, अनिता पांडेय, रजनी, रमिता यादव, वरनाली, रीतुकला, प्रतिमा सिंह, रीता सिंह, प्रतिमा शंभू आदि मौजूद थे. इएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों ने किया वृद्धाश्रम का दौरा बोकारो. इएसएल स्टील लिमिटेड के दर्जनों कर्मचारियों ने बुधवार को विश्व परिवार दिवस पर चास स्थित बाबा बैद्यनाथ जन सेवा समिति के वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस दौरान कर्मचारियों ने बुजुर्गों के साथ रहकर बातचीत की और उनके साथ गेम भी खेले. इएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर, ईआर और पीआर प्रमुख आशीष रंजन ने कहा कि वेदांता इएसएल अंतर-पीढ़ीगत बंधन और सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. विशेष रूप से वृद्धाश्रमों में अपने साथियों के जीवन को बेहतर बनाने में परिवार के महत्व को ध्यान में रखते हुए, वेदांता इएसएल सभी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसे हमें गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version