बेरमो कोयलांचल में मना मुहर्रम
बेरमो कोयलांचल में मना मुहर्रम
फुसरो. बुधवार को दसवीं के मौके पर कर्बला में फातिहा के साथ मुहर्रम सम्पन्न हुआ. सुबह से देर शाम तक जगह जगह जुलूस व नुमाइशी अखाड़ा हुआ. शाम को मुस्लिम समुदाय के पुरुष मोहम्मदिया निशान व ताजिया लेकर और महिलाएं सिरनी लेकर कर्बला पहुंची. यहां सामूहिक रूप से फातिहा किया गया. बुधवार को मुहर्रम की दसवीं पर शहर समेत ग्रामीण इलाके में जुलूस व अखाड़ा को लेकर चहल-पहल रही. इलाके में मुहर्रम आधारित कव्वाली, डंकों की आवाज व ‘या अली-या हुसैन’ के नारों से इलाका गूंजता रहा.फुसरो नप क्षेत्र के राजाबेड़ा, भेड़मुक्का, शाह मोहल्ला, पटेल नगर, रहीमगंज, रजानगर पुराना बीडीओ ऑफिस, अंसारी मोहल्ला, सुभाषनगर, अमलो, करगली बाजार आदि स्थानों से ताजिया के साथ बुधवार को मुहर्रम जुलूस निकाला गया. युवकों ने लाठी, डंडा और तलवार से खेल व करतबों का प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने तिरंगा हाथों में लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाये. रहीमगंज में इमामबाड़ा कमेटी द्वारा खेल प्रदर्शन के दौरान पृथ्वी बचाने, जल बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. देर शाम कश्मीर क्लॉथ स्टोर फुसरो के खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बीएमएस नेता रवींद्र मिश्रा, डॉ उषा सिंह, झामुमो नेता भोलू खान, मंजूर हुसैन जिया, इलियास हुसैन, मो फैजान, शमशेर आलम, मो महबूब, मो कलाम आदि ने पुरस्कृत किया. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, सलीम जावेद मोती, जसीम रजा, नसीम अहमद, कमरूल हौदा, रयीस आलम, शहजाद हुसैन, ईरशाद खान, जावेद खान, टिंकु कुरेशी, अफजल असांरी, मोदसर हुसैन, अहमद हुसैन, बादशाह हुसैन, शमसेर, नसीम, अमरू, असलम साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है