// // बोकारो मुहर्रम जुलूस हादसा: सीएमडी ने समीक्षा का दिया निर्देश, गांव में अब भी मातम का माहौल

बोकारो मुहर्रम जुलूस हादसा: सीएमडी ने समीक्षा का दिया निर्देश, गांव में अब भी मातम का माहौल

बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली करंट से हुए हादसे की जानकारी गृह व ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने ली. उन्होंने हादसे की समीक्षा करने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2023 11:22 AM

बोकारो, राकेश वर्मा : पेटरवार प्रखंड का खेतको गांव शनिवार की सुबह हुई हृदयविदारक घटना से मर्माहत दिखा. हर कोई गमगीन. इस घटना ने पूरे बेरमो अनुमंडल के हर समुदाय के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया. इस हादसे में जिन चार युवकों की मौत हुई, उन्होंने सुबह मुहर्रम के ताजिया के साथ चलते वक्त सपने में भी नहीं सोचा होगा कि चंद लम्हों के बाद दर्दनाक हादसे के शिकार हो जायेंगे. इधर, आज जैसे ही क्षेत्र के लोगों को घटना की जानकारी मिली अपने-अपने स्तर से जानकारी लेने में लगे रहे. खेतको ऊपर मोहल्ला के ग्रामीणों ने कहा कि घायलों को लेकर डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर मिले, लेकिन प्राथमिक इलाज की सुविधा नहीं मिली. ऑक्सीजन नहीं था. एंबुलेंस नहीं थी. कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिये गये लाइसेंस व रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया जुलूस निकाला गया था. शाम को कर्बला में अखाड़ा होता. गांव में बिना कवर वाला हाइटेंशन तार गुजरा है. जबकि आबादी वाले इलाके में कवर वाला तार होना चाहिए. तार जमीन से 13 फीट से भी कम ऊंचाई पर है. जबकि तार की ऊंचाई 20 फीट से अधिक होनी चाहिए.

यहां की सदियों पुरानी है मुहर्रम में ताजिया निकालने की परंपरा

ग्रामीणों कहा कि कि खेतको ऊपर मुहल्ला से मुहर्रम में ताजिया निकालने की परंपरा सदियों पुरानी है. यहां के इमामबाड़ा से हर साल मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस निकाल कर लगभग पौने एक किमी दूर बहरुडिया मेन रोड मंदिर के सामने कर्बला में जाते हैं. 90 वर्षीय मो निजामुद्दीन ने बताया कि आजादी से पहले वर्ष 1945 से मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया की याद है. लेकिन, कभी भी किसी तरह की घटना नहीं हुई.

बोकारो मुहर्रम जुलूस हादसा: सीएमडी ने समीक्षा का दिया निर्देश, गांव में अब भी मातम का माहौल 6

खेतको पंचायत में है नौ हजार से ज्यादा वोटर

खेतको पंचायत बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां वोटरों की संख्या नौ हजार से ज्यादा है. इस पंचायत में खेतको ऊपर मुहल्ला, दरगाह मुहल्ला, सदाब मुहल्ला, हुसैन नगर, पारटांड़, इस्लाम टोला के अलावा ठाकुर टोला, नायक टोला, सिंह टोला आदि हैं. यहां मुस्लिमों के अलावा के घटवार, नायक, ठाकुर, रविदास, यादव, गंझू, कमार आदि समाज से जुड़ें लोगों की काफी संख्या है. मुखिया अनवरी खातून हैं और पंचायत समिति सदस्य जाफर अली व राजू यादव हैं.

बोकारो मुहर्रम जुलूस हादसा: सीएमडी ने समीक्षा का दिया निर्देश, गांव में अब भी मातम का माहौल 7

डेढ़ दशक पूर्व शब-ए-बारात के दिन दो बच्चों की हो गयी थी मौत

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि करीब डेढ़ दशक पूर्व शब-ए-बारात के दिन कब्रिस्तान में जले मोमबती को लेकर इसी गांव के दो बच्चे जा रहे थे. इसी दौरान कब्रिस्तान का छज्जा गिर गया था और दो बच्चों की मौत हो गयी थी.

बोकारो मुहर्रम जुलूस हादसा: सीएमडी ने समीक्षा का दिया निर्देश, गांव में अब भी मातम का माहौल 8

हादसे की समीक्षा करने का सीएमडी ने दिया निर्देश

बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली करंट से हुए हादसे की जानकारी गृह व ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने ली. उन्होंने हादसे की समीक्षा करने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया. साथ ही सभी जीएम को कहा है कि जब भी इस तरह का जुलूस निकले, तो विशेष एहतियात बरते. सीएमडी ने बताया कि बोकारो में बिना पूर्व सूचना के ही जुलूस निकाला गया था. उस दौरान बिजली चालू थी. जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. सीएमडी ने कहा कि बोकारो समेत तमाम पदाधिकारियों को इस तरह की दुर्घटना की समीक्षा करने का कहा गया है. ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो, इसके लिए उपाय ढूंढ़ने को भी कहा गया है.

बोकारो मुहर्रम जुलूस हादसा: सीएमडी ने समीक्षा का दिया निर्देश, गांव में अब भी मातम का माहौल 9

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर हंगामा

बोकारो थर्मल़ घटना के बाद खेतको के ग्रामीण अपने-अपने वाहनों से सभी घायलों को डीवीसी के बोकारो थर्मल हॉस्पिटल लेकर भागे. डॉ राघव रंजन और प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ एसके झा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और ऑक्सीजन लगा कर सभी को बीजीएच ले जाने को कहा. लेकिन डीवीसी हॉस्पिटल की ओर किसी को एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराये जाने पर घायलों के परिजन व खेतको से पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया. सूचना पाकर स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान दलबल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. सीआइएसएफ जवान व अधिकारी भी पहुंचे.

Also Read: झारखंड : मुहर्रम के ताजिया में दौड़ा करंट, 4 की मौत, सीएम ने शोक जताया, घायलों से मिलने पहुंचीं बेबी देवी

बाद में बेरमो इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, गांधीनगर प्रभारी अनूप सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह भी जवानों के साथ पहुंचे. इंस्पेक्टर ने एम्बुलेंस नहीं मिलने पर अपने वाहन से कुछ घायलों को बोकारो भेजा. बाद में अन्य निजी वाहनों से भी लोग घायलों की स्थिति को देखते हुए बोकारो ले गये. बाद में डीवीसी हॉस्पिटल की एंबुलेंस से कई घायलों को बोकारो भेजा गया. सात घायलों को हॉस्पिटल की ओर से ऑक्सीजन सपोर्ट देकर बोकारो भेजा गया. बोकारो ले जाने के क्रम में ही गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौत हो गयी. बीजीएच में डॉक्टरों ने जांच के बाद इन सभी को मृत घोषित कर दिया. शेष घायलों का इलाज बीजीएच में चल रहा है. इलाज के बाद लाल मोहम्मद व आरिफ रजा घर लौट आये. घटना के बाद खेतको में बोकारो थर्मल, पेटरवार, कथारा ओपी, गांधीनगर सहित अन्य थाना की पुलिस कैंप कर रही है.

मृतकों में दो की हुई मिट्टी मंजिल, दो की आज

मृत एनामुल रब और आसिफ रजा के शवों को मिट्टी मंजिल शनिवार को खेतको स्थित दो कब्रिस्तानों में दी गयी. खेतको व आसपास के लोगों ने मिट्टी दी. दो अन्य मृतकों गुलाम हुसैन और साजिद अंसारी के शवों को सुपुर्द-ए-खाक रविवार को किया जायेगा. गुलाम हुसैन के पिता गुलाब साबरी सउदी अरब में काम करते हैं. वह हवाई जहाज से रविवार की सुबह कोलकाता पहुंचेंगे. कोलकाता से आने के बाद दोनों शवों काे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.

Also Read: बोकारो: जुलूस निकलने पर भी नहीं कटी बिजली, तार में सटा ताजिया, 4 की मौत, 9 घायल

मुख्यमंत्री से बात कर समुचित मुआवजा दिलाया जायेगा : योगेंद्र महतो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो खेतको पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. घटना पर शोक जताते हुए कहा कि घटना टल सकती थी, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा न हो सका. उन्होंने घायलों की स्थिति की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री से बात कर समुचित मुआवजा दिलाया जायेगा. मौके पर एसडीएम बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने जताया शोक

खेतको घटना पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मृतक के परिजनों और गंभीर रूप से घायल लोगों को मुआवजा दे. साथ ही जर्जर तार व पोल बदले जाये और तार पर कवर लगाया जाये. आगे इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो, इसके लिए विभाग को गंभीर होना चाहिए,

भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने मृतक के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया

बेरमो भाजपा नेता एवं शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह बीजीएच पहुंचे और घायलों से मिलकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी. मृतक इनामुल रब के एक बेटा और एक बेटी की पढ़ाई का जिम्मा लिया. श्री सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार चारों मृतकों के आश्रित को बिजली विभाग में नियोजन और 50-50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाये. बिजली विभाग दो लाख रुपये देकर इन परिवारों का मजाक नहीं उड़ाये. कहीं न कहीं घटना के लिए बिजली विभाग एवं जनप्रतिनिधि दोषी हैं. प्रशासनिक चूक की भी जांच होनी चाहिए. बिजली तार की ऊंचाई नियम के अनुसार कम से कम 22 फीट पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्र में करायी जाये.

शोक जताने पहुंचे थे कई लोग

खेतको हादसे की जानकारी जिसे भी मिली, शोक जताया. शोक में बेरमो के अधिकतर जगहों पर मुहर्रम जुलूस नहीं निकला. न बाजा बजा और न अखाड़े में खेल का प्रदर्शन हुआ. दर्जनों नेताओं ने खेतको पहुंचकर शोक जताय. कई लोगों ने कहा कि यही तो बेरमो की साझी संस्कृति है. लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, भाकपा नेता आफताब आलम, आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, पूर्व जिप सदस्य, गुलशरीफ, इसराफिल अंसारी, उस्मान अंसारी, तनवीर आलम, जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो, साबिर अंसारी, भोलू खान आदि भी मृतकों परिजनों से मिले और सांत्वना दी.

मौके पर बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा भी थे. शनिवार को ही दो मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. कांग्रेस के मो जानी, मो फारूक, सदर ख्वाजा, अंजुमन कमेटी के सचिव राजू परवेज, रामगढ़ के कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, आजसू नेता मंजूर आलम, पूर्व जिप सदस्य मो उस्मान, सीटू नेता भागीरथ शर्मा, एसबी सिंह दिनकर, विजय भोई, निजाम अंसारी, मो जाबिर, इनामुल हक गांधी, यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनिस आदि.

किसकी लापरवाही से हुआ हादसा

मौके पर पहुंचे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये व घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके अलावा आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये दिलाया जायेगा. इसके साथ ही सभी को पीएम आवास उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version