बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पानी शिफ्टिंग एरिया में पहुंचा
बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पानी अब बोकारो कोलियरी पुराना एक्सक्वेशन शिफ्टिंग एरिया तक पहुंच गया है.
गांधीनगर. बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पानी अब बोकारो कोलियरी पुराना एक्सक्वेशन शिफ्टिंग एरिया तक पहुंच गया है. कई लोग विभाग को निर्धारित राशि देकर कनेक्शन भी ले लिये हैं. रविवार को शिफ्टिंग एरिया में मुखिया पुष्पा देवी ने भ्रमण कर ग्रामीणों को जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति योजना का कनेक्शन लेने की अपील की. इस दौरान काफी संख्या में वहां रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं अन्य लोगों ने निर्धारित राशि जमा करने की बात कही. मुखिया ने कहा कि अब शिफ्टिंग एरिया में भी घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंच जायेगा, जिससे पेयजल संकट का निदान हो जायेगा. कहा कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है. जिन-जिन स्थानों पर पाइपलाइन नहीं गयी है, उधर कार्य चल रही है. मौके पर सनत कुमार, झूलन देवी, संतोषी देवी, ललिता देवी, राजकुमारी, सावंती देवी, खुशबू देवी, ठाकुर कोल किशुन गवाला, रमेश मुंडा, सुदर्शन निषाद, अरुण घासी, चंद्रशेखर घासी, सुजीत, बिरजू लक्ष्मण निषाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है