Bokaro News : पुल निर्माण में लगी कंपनी का मुंशी लापता, अपहरण की आशंका
Bokaro News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का मुंशी लापता है.
ललपनिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का मुंशी लापता है. कंपनी चिपरी और नरकंडी के बीच कोनी नदी पर पुल निर्माण कार्य कर रही है. मुंशी के गुरुवार की रात से लापता होने की सूचना है. कुछ लोगों का कहना है कि अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने कहा कि सूचना है कि मुंशी कार्यस्थल पर नहीं हैं. पता किया जा रहा है कि वह घर गये हैं या कहीं बाहर. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है. जांच हो रही है. पूरी तहकीकात के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है