कसमार में फरसा से गला काटकर पत्नी की हत्या
आरोपी पति गिरफ्तार, आपसी विवाद में हुई घटना
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो निवासी सुरेश रजवार (42 वर्ष) ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी शकुंतला देवी (42 वर्ष) की फरसा से गला काटकर हत्या के दी. घटना बुधवार की रात की है. गुरुवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद कसमार पुलिस ने आरोपी पति को फरसा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच बुधवार की रात को किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों खाना खाकर सो गए. अचानक देर रात को सुरेश ने पत्नी शकुंतला की तेज धारदार फरसे से गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद सुरेश अपनी पत्नी की लाश के पास ही बैठा रहा. सुबह जब उसके भाई की नींद खुली और वह उसके कमरे में आया, तो खून से लथपथ भाभी की लाश देखकर भौंचक रह गया. उनकी सूचना पर कसमार पुलिस के अलावा स्थानीय मुखिया हारू रजवार, वार्ड सदस्य आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
राजमिस्त्री है सुरेश, तीन छोटे-छोटे हैं बच्चे
जानकारी के अनुसार मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. आरोपी सुरेश राजमिस्त्री का काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी में पहले भी कभी किसी तरह का आपसी विवाद नहीं हुआ था. दोनों सामान्य तरीके से रहा करते थे. बावजूद बुधवार की रात को ऐसा क्या हुआ कि उसे अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर मृतका के मायके चास प्रखंड के कुम्हारदगा से भी करीब दो दर्जन लोग पहुंचे.पत्नी बात नहीं मानती थी, इसलिए मार डाला
कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ने बयान दिया है कि पत्नी उसकी बात नहीं मानती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी है. कौन सी बात नहीं मानती थी, यह नहीं बताया है. श्री महतो ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. हत्या की मूल वजह को जानने का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है