बोकारो में 11वीं की छात्रा से छेड़खानी के खिलाफ परिजनों का स्कूल में हंगामा, आरोपी म्यूजिक टीचर सस्पेंड

बोकारो के मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक पाठक ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले वैसे शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और आगे स्कूल से उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 4:35 PM

Jharkhand Crime News: बोकारो के सेक्टर चार स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के म्यूजिक टीचर धीरेंद्र तिवारी पर 11वीं की एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा के अनुसार पिछले शुक्रवार को उससे शिक्षक ने छेड़खानी की थी. इसके बाद छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को छात्रा के परिजन और अन्य महिलाएं स्कूल पहुंचीं और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया. इधर, स्कूल के प्राचार्य अशोक पाठक ने कहा कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आरोपी शिक्षक ने छात्रा को दी थी धमकी

बताया जा रहा है कि म्यूजिक टीचर के द्वारा अन्य छात्राओं के साथ भी पहले छेड़छाड़ की गयी है. इसकी जानकारी प्राचार्य अशोक पाठक को दी जा चुकी थी, लेकिन प्राचार्य अशोक पाठक की मानें तो शिक्षक को चेतावनी देकर सचेत किया गया था. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से तत्काल हटाने की मांग की है. स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से छात्राओं की सुरक्षा की भी मांग की. परिजनों ने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षक के द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गयी है और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में छात्राएं डरी-सहमी हैं. घरवालों को इसकी जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी आरोपी शिक्षक द्वारा दी गयी थी.

Also Read: PHOTOS: देखते रह जाएंगे घाघरा जलप्रपात की खूबसूरती, डैम से किसान ढाई हजार एकड़ में सालोंभर करते हैं खेती

शिक्षक को किया गया निलंबित

स्कूल के प्राचार्य अशोक पाठक ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले वैसे शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और आगे स्कूल से उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Jharkhand: रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर, अधिकारी कर रहे पूछताछ

रिपोर्ट : मुकेश झा, बोकारो

Next Article

Exit mobile version