Loading election data...

BOKARO NEWS : मुसलिम अली और वकील अहमद ने यहां शुरू करायी थी दुर्गा पूजा

BOKARO NEWS : बेरमो के जवाहरनगर सार्वजनिक दुर्गा मंडप में वर्ष 1962 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. यहां पूजा शुरू कराने वालों में मुसलिम अली व वकील आमद भी शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:52 PM

राकेश वर्मा, बेरमो : जवाहरनगर सार्वजनिक दुर्गा मंडप में वर्ष 1962 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. पहले छोटे से शेड में पूजा की जाती थी. 70 के दशक में इसे बड़ा मंडप का रूप दिया गया. जवाहरनगर में शिवविलास सिंह, हरगौरी प्रसाद, डॉ नंदी, कांजीलाल, कमलेंदू डे, दास बाबू तथा मुसलिम अली व वकील आमद ने यहां पूजा शुरू करायी थी. जमशेदपुर के लाली सिंह पूजा व्यवस्थापक होते थे. पूजन कार्य बंगाल के पुजारी कराते हैं. जवाहरनगर से ही सटे सुभाषनगर में वर्ष 1965 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. पहले यहां छोटे से मंडप में तिरपाल टांग कर व चदरा का घेरा बना कर पूजा की जाती थी. यहां पूजा शुरू कराने में डंपर ऑपरेटर रामविलास सिंह, केएम पाठक, राजेंद्र सिंह, रामचंद्र अम्बष्ठ, मिश्रा जी, बोस बाबू आदि की मुख्य भूमिका थी. कोयलांचल के रामनगर में वर्ष 1947-48 से पूजा हो रही है. उस वक्त यहां जयेश्वर सिंह, कृत सिंह, रामपरिखा सिंह आदि ने मिल कर छोटे से मंडप में प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की थी. 80 के दशक में करगली के पीओ टीएफ खान ने यहां बड़ा मंडप बनवाया था. रामनगर से सटे करगली तीन नंबर धौड़ा में 70 के दशक से दुर्गा पूजा शुरू हुई. यहां छोटे से मंडप में तिरपाल टांग कर प्रतिमा स्थापित की जाती थी. वर्ष 73-74 में सीसीएल की मदद से इसे बड़ा मंडप का रूप दिया गया. यहां पूजा शुरू कराने में पूर्व मुखिया दानी सिंह, अवध सिंह, जनार्दन सिंह, नंदकिशोर सिंह, केदार सिंह, संत राम, रविलाल, सुदर्शन, पितांबर का योगदान रहा था. करगली गेट स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में पूजा की शुरुआत वर्ष 1947 से हुई. यहां मंदिर से सटे जेटीसी कंपनी के कांटा घर के निकट मंडप में तिरपाल टांग कर व टीना लगा कर पूजा की जाती थी. बाद में इसे करगली मंडप में शिफ्ट किया गया. यहां पूजा शुरू कराने में गिरिराज भटनागर, नंदलाल, शैलेन बोस, फणी सिन्हा, डी ठाकुर आदि शामिल थे. यहां शुरू से ही बंगाल के तारापीठ शक्तिपीठ के पुजारी पूजा कराते हैं. पिछले डेढ़ दशक से यहां भाजपा नेता विनोद महतो व उनकी टीम पूजा को भव्य बनाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं. करगली बाजार स्थित करगली बाजार स्थित नौवाखाली पाड़ा दुर्गा मंदिर में वर्ष 1948 में दुर्गा पूजा की शुरुआत की गयी. वर्ष 1950 से प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की गयी. यहां पूजा शुरू कराने में रमनी दत्ता, कार्तिक विश्वास, काली कुमार भट्टाचार्य, उमेश चक्रवर्ती, नेपाल दत्ता आदि शामिल थे. करगली बाजार से ही सटे ढोरी स्टाफ क्वार्टर में वर्ष 1975 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. यहां पूजा शुरू कराने में एके चक्रवर्ती, पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह, उत्पल घोष आदि की मुख्य भूमिका रही. करगली बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में वर्ष 1956 से पूजा हो रही है. यहां पूजा शुरू कराने में स्व. रामेश्वर सिंह, स्व. यमुना सिंह, स्व. साधु तिवारी, सत्यनारायण सिंह आदि की मुख्य भूमिका थी. फुसरो बैंक मोड़ स्थित दुर्गा मंडप में वर्ष 1962 से पूजा हो रही है. पहले यहां छोटे मंडप में पूजा की जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version