ब्रह्मदेव दुबे, पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के काशीझरिया आमतल में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर के लिए एक मुस्लिम व कालिंदी परिवार ने जमीन दान की थी. बोकारो के पिनरगोड़िया के जमींदार परिवार के सदस्य स्वर्गीय पान बाबू अंसारी ने एनएच 32 के किनारे 15 डिसमिल जमीन दान कर मिसाल कायम की थी. वहीं कर्मकार परिवार ने भी 1993 में मंदिर निर्माण के लिए तीन डिसमिल जमीन एन एच 32 किनारे दान की थी. पहले कर्मकार फिर मुस्लिम परिवार द्वारा जमीन मंदिर निर्माण के लिए दान की गयी. वर्तमान में इस जमीन की काफी कीमत है. कमेटी के अध्यक्ष जयदेव राय, सचिव कामदेव सिंह चौधरी, सदस्य अर्जुन सिंह चौधरी, करण सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनील महतो, सीताराम माहथा, राकेश सिंह चौधरी, नरेश सिंह चौधरी, अबूल अंसारी, वीरेन सिंह, अमर माहथा, काली पद माहथा, सत्यनारायण सिंह चौधरी, शिवनंदन सिंह चौधरी, भृगू राम मांझी आदि सदस्यों ने बताया कि 1982 में टुपरा गांव में यज्ञ के बाद भगवान बजरंगबली की मूर्ति काशीझरीया आम तल पर एन एच 32 के किनारे मंदिर का शेड बनाकर स्थापित की गयी थी. इसी वर्ष रामनवमी के दिन झंडा लगाकर ग्रामीणों द्वारा मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया था. इसके कुछ दिन बीत जाने के बाद कर्मकार परिवार द्वारा तीन डिसमिल और पान बाबू अंसारी के परिवार द्वारा 15 डिसमिल जमीन मंदिर के नाम पर दान की गयी. 31 साल बाद ग्रामीणों का वह सपना साकार हो गया और बजरंगबली का भव्य -दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जिसका प्राण प्रतिष्ठा 12 अप्रैल हुई.
बजरंगबली मंदिर के लिए मुस्लिम व कर्मकार परिवार ने की थी जमीन दान
चास प्रखंड के काशीझरिया आमतल में बजरंगबली मंदिर का हुआ है निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement