15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों पर कृपा करती है झुंझुनूवाली वाली मां मेरी, मेरी दादी जी की हर बात निराली है…

श्री राणी सती दादी जी भादो महोत्सव भजन कीर्तन व पूर्णाहुति के साथ संपन्न, भक्ति गीतों पर खूब झूमे मारवाड़ी समाज के लोग

चास, मारवाड़ी पंचायत चास की ओर से आयोजित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्री राणी सती दादी जी भादो महोत्सव दूसरे दिन सोमवार को प्रातः मंगला आरती व मावस की धोक के साथ शुरू हुआ. दादी जी का अलौकिक शृंगार कराया गया. रात्रि में ज्योत एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया कोलकाता के गायक राहुल ग्रेवाल व धनबाद की सिमरन कौर ने दादी जी और श्री श्याम भगवान का भक्ति गीत प्रस्तुत किया. झुंझुनूवाली माता की जय, राणी सती दादी की जय, नारायणी माता की जय के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. गायकों द्वारा प्रस्तुत भक्तों पर कृपा करती है झुंझुनूवाली वाली मां मेरी, मेरी दादी जी की हर बात निराली है, दादी नाचन दे आयो भादो का त्योहार, दादी खोल दे दरवाजा म तो झुनझुन अवानगा, दादी दादी बोल दादी सुन लेसी..जैसे भक्ति गीतों पर मारवाड़ी समाज के लोग खूब झूमे और नृत्य किए. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मारवाड़ी पंचायत चास के अध्यक्ष डॉक्टर रतन केजरीवाल ने कहा कि दादी जी अपने भक्तों के संकट में हमेशा साथ रहती है और सारे दुख दूर कर देती है. दादी जी की महिमा अपरंपार है. रात्रि में पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. महोत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी पंचायत चास, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और समाज के गणमान्य का योगदान रहा.

श्री श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन

बोकारो. अग्रसेन भवन सेक्टर-01 में सोमवार को अग्रवाल समाज बोकारो व मारवाड़ी महिला समिति की ओर से श्री श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें बोकारो की महिलाओं ने मीनू चौधरी के साथ मिलकर दादी जी के पाठ व भजन कीर्तन का आनंद लिया. साथ ही समिति की महिलाओं ने नृत्य कर खूब मनोरंजन किया. मौके पर शाखा अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, सचिव इंदु अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें