26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो निवासी नायब सूबेदार अमरेंद्र कुमार लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी,सकुशल लौटने की परिजन कर रहे दुआ

बोकारो के सेक्टर-6 डी निवासी नायब सूबेदार अमरेंद्र कुमार लापता हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है, पर मौसम खराब होने के कारण अमरेंद्र का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Jharkhand News: 71 राजपूत बटालियन (71 Rajput Battalion) के नायब सूबेदार अमरेंद्र कुमार लापता हैं. बोकारो निवासी श्री कुमार 457 फील्ड हॉस्पिटल, ऐजवाल, मणिपुर में पोस्टेड हैं. यहीं से वो लापता है. लापता की सूचना सेना की ओर से परिजनों को दी गयी है. सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सेना की श्री कुमार की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहने की बात कही. साथ ही जल्द उन्हें ढूंढ लेने का आश्वासन दिया.

50 घंटे बीत गये, पर नहीं मिला सुराग

71 राजपूत बटालियन के नायब सूबेदार अमरेंद्र कुमार के लापता होने पर उनके माता-पिता और पत्नी रेखा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी कहती है कि 50 घंटे बीत गया है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है. नायब सूबेदार श्री कुमार की पत्नी अपने दो छोटे बच्चे और सास-ससुर के साथ बोकारो के सेक्टर-6 डी आवास में रहते हैं.

सेना के अधिकारी पत्नी रेखा कुमारी को दे रहे जानकारी

इस संबंध में पत्नी रेखा कुमारी ने बताया कि रविवार को कमांडिंग ऑफिसर द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दी गई कि पति जब लखीमपुर नार्थ फ्रंट सारलेक माउंटेन से अपने बॉडीगार्ड और अन्य साथियों के साथ लौट रहे थे, उसी दौरान वे टॉयलेट करने के लिए जब गये, उसके बाद से वह वापस नहीं लौटे हैं. आज फिर से कमांडिंग ऑफिसर भारती ने फोन कर बताया कि अभी तक सूबेदार को खोज कर नहीं निकाला जा सका है क्योंकि यहां का मौसम काफी खराब है जिस कारण उन्हें ढूंढ पाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: झारखंड में बालू उठाव बंद होने से हजारों मजदूर हुए बेरोजगार, रोजगार की तलाश में करने लगे पलायन

सभी कर रहे दुआ

वहीं, सूबेदार के बहनोई नरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जब से इसकी सूचना उनकी पत्नी को मिली है घर में सभी लोगों का किसी अनहोनी होने की घटना से रो-रोकर बुरा हाल है. कहा कि हमें अपने देश की आर्मी पर भरोसा है. कहा कि जैसे भी हालत में हो हमें अमरेंद्र को लाकर सौंपने का काम करें क्योंकि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे और बूढ़े माता-पिता हैं. जब से सूबेदार अमरेंद्र के लापता होने की सूचना आयी है. घरवाले काफी चिंतित हैं. घर में लोगों का और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है. सभी यह दुआ कर रहे हैं कि वह सही सलामत अपने घर को लौट आए.

पीएम, रक्षा मंत्री समेत सीएम से की अपील

दूसरी ओर, अमरेंद्र की पत्नी ने बोकारो एसपी, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी सूचना भी दी है और पति के सही सलामत वापस लाने की मांग भी की है. कहा कि सभी उनके सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें