नालंदा व मगध हाउस का मिला प्रथम स्थान

बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 03 में साइंस क्विज का आयोजन, वैशाली द्वितीय व मिथिला हाउस का मिला तीसरा स्थान

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:37 PM

बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 03 में शुक्रवार को इंटर हाउस साइंस क्विज का आयोजन किया गया. इसमें चारों सदन मगध, मिथिला, वैशाली व नालंदा के क्लास 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता चार समूहों में विभाजित की गयी थी, जिसमें जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्राप्त अंकों के आधार पर नालंदा व मगध हाउस संयुक्त रूप से प्रथम, वैशाली हाउस द्वितीय व मिथिला हाउस तृतीय स्थान पर रहे. प्राचार्या डॉ. सुधा शेखर ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आता है. स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध है.

विजेता प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

नालंदा हाउस से अनुष्का, रिया कुमारी, गौरी, कृतिका, शिवानी, सावन व विशाल, मगध हाउस से पूजा कुमारी, श्रेया, निकिता, आरूही, प्रिया, माजदा, दिव्या व सुहानी, वैशाली हाउस से श्रेया सिंह, साक्षी साहू, अदिति, वर्षा, प्रभा, स्वाती, पायल व प्रियांशु व मिथिला हाउस से आकांक्षा, दिव्या, उत्तम, आयुष व दिव्यांशु शामिल थे. प्राचार्या ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान संकाय के वरीय शिक्षक अजीत कुमार झा के मार्गदर्शन में हुआ.

ये थे मौजूद :

विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, वरीय शिक्षक आरआर प्रसाद, केदार कुमार, मंजर आलम, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, नारायण महतो, पूनम चौधरी, पूर्णिमा सिंह, नीलम सिंह, उज्ज्वल प्रताप, भानू प्रताप सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version