स्पेशल ओलंपिक भारत को भेजा गया शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों का नाम, स्वीकृति मिलने के बाद होगी घोषणा
जून 2023 में बर्लिन-जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के साइकिलिंग स्पर्धा का चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया. शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों का नाम स्पेशल ओलंपिक भारत को भेज दिया गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद हीं नाम सार्वजनिक किया जायेगा.
Bokaro News: जून 2023 में बर्लिन-जर्मनी में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के साइकिलिंग स्पर्धा का चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया. शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों का नाम स्पेशल ओलंपिक भारत को भेज दिया गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद हीं नाम सार्वजनिक किया जायेगा. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों, कोच व अन्य संबंधित को स्मृति चिन्ह भेंट की. इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते हीं बन रहा था.
12 महिला व 12 पुरुष वर्ग के लिए हुआ चयन
चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट व स्पेशल ओलंपिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई को शुरू हुआ था. इसमें 21 राज्यों से आये 176 एथलीट व उनके प्रशिक्षक शामिल हुये. स्पेशल ओलंपिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक सतवीर सिंह सहोता ने आयोजन के लिए की गयी बेहतर व्यवस्था के लिए बीएसएल के प्रति आभार व्यक्त किया. बोकारो में चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) कार्यक्रम 12 महिला वर्ग व 12 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया गया है.
Also Read: झारखंड की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, संताली परिधान में आज लेंगी राष्ट्रपति पद का शपथ
राष्ट्रीय स्तर के दो कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है बीएसएल
राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) में चयनित 24 बच्चों में से पुन: अगले सलेक्शन ट्रायल में 4 महिला वर्ग व 4 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जायेगा, जो 2023 में बर्लिन में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बीएसएल इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के दो कार्यक्रमों हेल्थ फेस्ट व बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन हाल ही में कर चुका है. सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सीएसआर) सीआर के सुधांशु व उनके टीम के सदस्यों का अहम योगदान रहा.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो