नरेंद्र मोदी को फिर बनाना है प्रधानमंत्री : अमर बाउरी
सेक्टर-09 में भाजपा हरला मंडल का हुआ कार्यकर्ता मिलन सह स्वागत समारोह
बोकारो. भाजपा हरला मंडल का सोमवार को सेक्टर-09 स्थित बसंती मोड में कार्यकर्ता मिलन सह स्वागत समारोह किया गया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी, भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण व धनबाद लोकसभा के भाजपा के प्रत्याशी ढुलू महतो का जोरदार स्वागत किया गया. अमर बाउरी ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है इस बार मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है. धनबाद लोकसभा से ढुलू महतो की जीत सुनिश्चित है. बोकारो व चंदनकियारी से चार लाख वोट देकर सांसद बनना है. बिरंची नारायण ने कहा कि भ्रष्टाचारियों की सरकार झारखंड में चल रही थी. ढुलू महतो ने कहा कि मुझ पर विश्वास कर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. धनबाद लोकसभा में खरा उतरने का पूरा प्रयास होगा. भाजपा नेत्री एंजेला सिंह ने कहा कि मोदी जी का जो संकल्प है, 400 पार का अवश्य पूरा होगा.
ये थे मौजूद : मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, वीरभद्र, हरला मंडल अध्यक्ष विनय किशोर, हेमंत, शेखर, अमित कुमार, मुन्ना दुबे, बंकिम सिंह, अमजद अंसारी, अहमद सौदागर, सुनील सिंह, राम, विनोद सिंह, मदन सिंह, पलटन सिंह, प्रवीण चक्रवर्ती, मणिलाल सिंह, सुखदेव सिंह, प्रकाश कुमार, राजीव पोद्दार, संजय सिंह, नजमुल हुदा, फिरोज अंसारी, निताय मंडल, काजल पाल, अमरपाल, योगेश्वर महतो, नितिन सिंह, उत्तम दे, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, आनंद महतो, विजय महतो, सजल मुखर्जी, सुशील कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र महतो, सुरेंद्र सिंह, कुमकुम राय, पुतुल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.