19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए झारखंड से 12 टीमें चयनित, 27 से गुजरात में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा

कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को चयनित प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट अपग्रेड करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी. एनसीएससी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने चयनित टीमों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं.

बोकारो, सुनील तिवारी. साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड एवं विज्ञान जागरण समिति की ओर से शनिवार को डीपीएस बोकारो में 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (एनसीएससी) के लिए झारखंड की टीम का अंतिम रूप से चयन किया गया. पिछले माह चयनित 18 में से 12 टीमों को आगामी 27-31 जनवरी को अहमदाबाद (गुजरात) में अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चुना गया. राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कांग्रेस का विषय ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना’ रहा. प्रतिभागियों द्वारा प्रोजेक्ट-प्रेजेंटेशन के आधार पर निर्णायकों ने मूल्यांकन किया व अंतिम सूची जारी की.

ये हैं चयनित प्रतिभागी

चयनित प्रतिभागियों में ग्रामीण जूनियर ग्रुप में बोकारो से शताक्षी व पायल महथा व दुमका की जूही प्रिया मुर्मू, ग्रामीण सीनियर में बोकारो से डॉली कुमारी व तरन्नुम गुलनाज व जामताड़ा की अर्पिता साहा, शहरी जूनियर ग्रुप में बोकारो से रिद्धि शर्मा व सक्षम झा और देवघर से अभिज्ञान तथा सीनियर शहरी ग्रुप में बोकारो से अभिनीत शरण, अर्पण कुमार और गिरिडीह से प्रिंस राज के नाम शामिल हैं. दो दिवसीय चयन सह संवर्द्धन कार्यशाला के पहले दिन साइंस फॉर सोसाइटी के महासचिव सह राज्य समन्वयक डीएनएस आनंद ने चयनित टीमों को बधाई देते हुए सोसाइटी की ओर से गुणवत्तापूर्ण वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर कटिबद्धता व्यक्त की.

एनसीएससी के राष्ट्रस्तरीय आयोजन की रूपरेखा बताई

स्टेट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर राजेन्द्र कुमार ने एनसीएससी के राष्ट्रस्तरीय आयोजन की रूपरेखा बताई. उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को झारखंड की टीम गुजरात के लिए रवाना होगी. उन्होंने सफल आयोजन के लिए टीम डीपीएस बोकारो के प्रति आभार जताया. कार्यकारी अध्यक्ष (बोकारो) डॉ. एमपी नायक ने परिणाम घोषित किया. मौके पर सोसाइटी की जिला शैक्षणिक समन्वयक पी. ज्योतिर्मय, पीआरके वर्मा, निर्णायकों में बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक चंद्रशेखर कुमार व वरीय प्रबंधक अमित आनंद सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी बच्चे और शिक्षक उपस्थित रहे. इस क्रम में आयोजकों ने निर्णायकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Also Read: पारा शिक्षकों के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की रसोइया के मानदेय में Rs 1000 की वृद्धि की घोषणा

प्रोजेक्ट अपग्रेड करने को ले महत्वपूर्ण जानकारी आज

कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को चयनित प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट अपग्रेड करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी. एनसीएससी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने चयनित टीमों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने बच्चों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा की बदौलत झारखंड ही नहीं, पूरे देश का नाम विश्वपटल पर गौरवान्वित करने का संदेश दिया.

Also Read: प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेले का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन, मेले में ये है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें