BOKARO NEWS : एकेके ओसीपी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया धरना
BOKARO NEWS : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से मजदूर समस्याओं से संबंधित 17 सूत्री मांगों को लेकर एकेके परियोजना पिट ऑफिस के समक्ष धरना दिया गया.
गांधीनगर. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से मजदूर समस्याओं से संबंधित 17 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को एकेके परियोजना पिट ऑफिस के समक्ष धरना दिया गया. बाद में कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया. धरना को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन कुछ खास लोगों के इशारे पर काम कर रहा है. प्रबंधन का ध्यान सिर्फ उत्पादन बढ़ाने पर है. मजदूर समस्याओं को लेकर लापरवाह है. मजदूर कॉलोनी में पेयजल, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. सीएमसी के तहत हो रहे कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. कार्य किये बगैर ठेकेदार पैसों का बंदरबांट कर रहे हैं. मजदूर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें और सीबीओ को लिखकर जांच कराएं.
क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार ने कहा कि प्रबंधन का तानाशाही रवैया बढ़ेगा तो उसका एक ही रास्ता है उग्र आंदोलन. अधिकारी मजदूरों को लड़ा रहे हैं. कोयला राज्य मंत्री आये तो विस्थापितों को उनसे मिलने नहीं दिया गया. एसीसी सदस्यों को भी तीसरी पंक्ति में स्थान दिया गया. प्रबंधन की गलत नीतियों के खिलाफ मजदूर वर्क टू रूल आंदोलन करें. असंगठित मजदूरों को एचपीसी और बोनस का लाभ दिलाने को लेकर यूनियन ने संघर्ष किया है और आगे भी करेगी.धरना कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा सचिव जयनाथ तांती ने कहा कि प्रबंधन को मांग पत्र कई माह पूर्व दिया गया था, परंतु सकारात्मक पहल नहीं की गयी. संडे ड्यूटी के बंटवारे में भी प्रबंधन भेदभाव करता है. एक्सकैवेशन में भारी मशीनों के कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. सफीरउद्दीन, रामेश्वर मंडल, अतुल कुमार आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुकुमारन ने की. मौके पर विवेकानंद छतरी, शिवनारायण गोप, मुन्ना रविदास, जावेद अहमद, नितेश कुमार सिन्हा, मो इस्लाम, मनोज सिंह, विद्या भूषण, राजू चौहान, रामविलास मंडल, करुणाकर तांती, भागवत महतो, गोविंद गौड़, प्रकाश महतो, दिलीप चौहान, शिवचरण, मोहन राव, उमेश कुमार, डोमन पासवान, पी चक्रवर्ती, राजू मुंडा, सुरेश कुमार, अख्तर अंसारी, अरुणोदय कुमार, मिन्नातुल्लाह, मृणमय प्रमाणिक , संतोष कुमार, इरफान अंसारी, भास्कर कुमार मंडल, अकरम अंसारी,असगर अली, गौरी शंकर, मनोज कुमार ठाकुर, रामचंद्र गोप, मुकेश कंडी, रंजीत कुमार, शमशेर, मो कलीम, भगवान दास मांझी, विनोद यादव, राजा प्रसाद, हरि सिंह, प्रमोद कुमार, जुगल कोल आदि उपस्थित थे.
ये हैं मुख्य मांगें
रिक्त पदों को भरा जाये, कर्मियों की सेवा पुस्तिका की गड़बड़ी दूर करने का एक मौका दिया जाये, संडे ड्यूटी में भेदभाव न हो, परियोजना का हॉल रोड चौड़ा हो और ग्रेडियन को ठीक किया जाये, एक्सकैवेशन के प्लेटफार्म निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच हो, वर्कशॉप में नया महिला व पुरुष शौचालय बने, परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में कैंटीन व पानी की व्यवस्था हो, परियोजना की भारी मशीनों के रखरखाव पर ध्यान दिया जाये, विश्राम गृह, कैंटीन व सभी कांटा घरों की एसी मरम्मत हो, कांटा घरों के आसपास सफाई कराये जाये, वर्कशॉप और कोनार व जारंगडीह साइडिंग में पेयजल की व्यवस्था हो, खासमहल कालोनी स्थित डिस्पेंसरी को पुन: शुरू किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है