चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू
चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सीआइएसएफ यूनिट में रविवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद और विशिष्ट अतिथि डीजीएम बीजी होलकर व सीआइएसएफ डीसी राजोले विशाल विलास थे. अतिथियों के अलावा वरीय प्रबंधक मैकेनिकल मनीष कुमार चौधरी, सहायक संरक्षा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, निरीक्षक फायर अनिल कुमार, निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून सहित सीआइएसएफ अधिकारियों व जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
एचओपी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डीवीसी सीआइएसएफ यूनिट फायर विंग द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय स्कूलों, पावर प्लांट, हॉस्पिटल एवं ऑफिसर्स क्लब में कर आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है. बोकारो थर्मल का सीआइएसएफ फायर विभाग पूरे जिला का उन्नत है. सीआइएसएफ के बदौलत ही पावर प्लांट सुरक्षा के साथ बिजली उत्पादन करता है. श्री विलास ने कहा कि पूरे वर्ष में आग से पावर प्लांट एवं कॉलोनी में कोई बड़ी घटना नहीं घटी, यह दर्शाता है कि आग से बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ी है. सीआइएसएफ फायर के अवर निरीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डाक बम्बे में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा पानी का जहाज आग की लपटों में घिर गया था. बम्बे फायर सर्विस के सौ से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी ने आग पर नियंत्रण तो कर लिया था, लेकिन 66 फायरमैन को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी थी. उन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अग्निशमन सेवा दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि आग से बचाव को लेकर सीआइएसएफ को जरूरी संसाधन मुहैया कराया जायेगा.सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने डीवीसी के एचओपी, डीजीएम, अधिकारियाें और सीआइएसएफ के पदाधिकारियों व जवानों को सुरक्षा को लेकर शपथ दिलायी. दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों एवं कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अवर निरीक्षक विक्रम सिंह ने किया. बाद में एचओपी ने पूरे सप्ताह के लिए जागरूकता वाहन को रवाना किया. मौके पर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक सुभाष प्रसाद, सूरज तिवारी, अनि चंद्रभान सिंह, सउनि ओपी यादव, सुरेश यादव, एफ फुकन, हेड कांस्टेबल रणवीर कुमार सिंह, आरक्षक पवन सिंह, शंकर कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.