25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में मना राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस, डॉक्टरों ने विद्यार्थियों को दी जंक फूड और मोबाइल से दूर रहने की सलाह

बोकारो के जीजीपीएस चास के स्कूल में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर डॉक्टरों ने बच्चों को जंक फूड और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी.

बोकारो : जीजीपीएस चास में सोमवार काे राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि आइएमए चास के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार व बोकारो के हृदय रोग विशेषज्ञ सह आइएमए चास के सचिव डॉ निरंजन कुमार थे. डॉ संजय व डॉ निरंजन ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को समझाया. उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के छोटे -छोटे तरीके बताए. जंक फूड व मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी. स्वच्छ जीवन शैली जीने की हिदायत दी. बच्चों ने सवाल भी पूछे. डाॅक्टर की भेष-भूषा में आकर उनकी जीवन शैली का अनुकरण किया.

जीवन शैली में व्यायाम जरूरी : अभिषेक

विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन शैली में व्यायाम के महत्व पर चर्चा की. प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने कहा कि हैप्पी डॉक्टर्स डे. डॉक्टरों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए कई गतिविधियों के माध्यम से धन्यवाद दिया. विद्यालय के सीनियर समन्वयक नरेंद्र शर्मा, प्राइमरी विंग के मुनमुन कर्मकार, उषा कुमार और शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

मृणालिका संस्था ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

स्वंयसेवी संस्था ‘मृणालिका सपनों की उड़ान’ ने सोमवार को चिकित्सक दिवस पर बोकारो के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया. संस्थापक सदस्य किशु सिंह ने बताया कि एक सादे समारोह में डाॅ उपेंद्र मोहंती, डाॅ सतीश कुमार, डॉ अनिल अग्रवाल, डाॅ विजया मोहंती, डाॅ प्रियंका अग्रवाल व डाॅ इशा को सम्मानित किया गया. अध्यक्षा करुणा सिंह, सचिव सुधा पांडेय ने सभी सदस्यों व महिला चिकित्सकों का आभार प्रकट किया. मुख्य अतिथि केके ठाकुर व सम्मानित अतिथि खुशहाल बोकारो के संचालक अमरेंद्र कुमार झा ने सभी चिकित्सकों को मिथिला की स्नेह भेंट ‘पाग’ पहनाकर सम्मानित किया. संरक्षक ए एस गंगवार ने चिकित्सकों के योगदान को अतुलनीय बताया. मौके पर वरीय सदस्या रजनी सिन्हा, नीलम सिंह, सीमा ठाकुर, ऊषा किरण, प्रतिमा देवी, शेफालिका सिंह, किरण मिश्रा, अमिता झा आदि मौजूद थे.

Also Read : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें