राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता : कक्षा 7वीं के अर्पण के रेखा चित्र गजु का शुभंकर के रूप में चयन
Jharkhand News : झारखंड के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो में 27 से 30 दिसंबर तक 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. प्रतियोगिता के लिए शुभंकर (मसकट) के चयन का निर्णय लिया गया था. कक्षा 7 डी के अर्पण गुप्ता द्वारा प्रस्तुत रेखा चित्र गजु को शुभंकर चुना गया.
Jharkhand News : झारखंड के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो में 27 से 30 दिसंबर तक 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के लिए शुभंकर (मसकट) के चयन का निर्णय लिया गया था. इसके लिए 22 अगस्त तक बोकारो के सभी स्कूलों से मसकट का रेखा चित्र अथवा मॉडल आमंत्रित किया गया था़ आखिरकार शुभंकर का चयन कर लिया गया. आयोजन समिति द्वारा एमजीएम की कक्षा 7 डी के अर्पण गुप्ता द्वारा प्रस्तुत रेखा चित्र गजु को प्रतियोगिता का शुभंकर चुना गया.
बोकारो के विभिन्न स्कूलों से 127 रेखा चित्र एवं मॉडल प्राप्त हुए. आयोजन समिति द्वारा एमजीएम के कक्षा 7 डी के अर्पण गुप्ता द्वारा प्रस्तुत रेखा चित्र गजु को प्रतियोगिता का शुभंकर चुना गया. आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष फादर रेजी सी वर्गीस ने बताया कि मसकट चयन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विजेताओं को राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा सात सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे. आयोजन सचिव गोपाल ठाकुर ने बताया कि शुभंकर चयन प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे. साथ ही प्रतियोगिता के दौरान भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी सहित प्रो कबड्डी स्टार खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने का मौका भी मिलेगा. विजेता प्रतिभागियों को बिस्को सलाहकार परिषद के मनोरंजन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष एसएन दास, कबड्डी एसोशिएसन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, बोकारो जिला ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष रामलखन मिस्त्री, राजीव कुमार, दीपक कुमार, अमीषा कुमारी, अदिति कुमारी आदि ने बधाई दी .
परिणाम इस प्रकार हैं : प्रथम : अर्पण गुप्ता, 7/डी, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय : वर्षा धर, 8/ई, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय : रवि शंकर सोरेन, 12/सी, डीपीएस सेक्टर 4, चतुर्थ : भूमि प्रिया, 5/सी, डीपीएस सेक्टर 4, पंचम : ऋचा नंदा, 7/एफ, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, षष्ठ: अदित राज,10//बी, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सप्तम : अंशुमन झा, दिव्या राज, प्राची कुमारी एवं सौरभ कु भारती, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, अष्टम : आयुष कांजीलाल, 9/एफ, चिन्मया विधालय, नवम : आर्यन सिंह, 12/सी, डीपीएस सेक्टर 4 और दशम : नेहा कुमारी, 7/बी, आदर्श विद्या मंदिर.
Posted By : Guru Swarup Mishra